- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 3 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 3 जवान शहीद
Jagran Desk

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में आज एक दुखद हादसा हुआ, जब बैटरी चश्मा के पास सेना का एक ट्रक 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में तीन जवान शहीद हो गए। यह ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और यह हादसा नेशनल हाईवे-44 पर सुबह 11:30 बजे हुआ।
दुर्घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ, पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। शहीद हुए जवानों के शवों को निकालने का काम जारी है, और मृतकों को रामबन जिला अस्पताल लाया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रक का संतुलन बिगड़ने के कारण यह गहरी खाई में गिरा।
सेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। शहीद जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में की गई है। इस घटना ने पूरे सैन्य समुदाय को शोक में डुबो दिया है।
सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी
चप्पे-चप्पे पर सेना की तैनाती के बावजूद यह हादसा हुआ, खासकर पहलगाम हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई थी। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी और तब से ही सेना पूरी तरह से अलर्ट मोड में काम कर रही है।