- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छतरपुर में भीषण सड़क हादसा: बाप-बेटे समेत तीन की मौत, तीन घायल
छतरपुर में भीषण सड़क हादसा: बाप-बेटे समेत तीन की मौत, तीन घायल
Chhatarpur

छतरपुर ज़िले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और दो वर्षीय बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 10 बजे राजा ढाबा के पास हुआ, जब दो कारें आमने-सामने टकरा गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर मरी हुई एक भैंस को देखकर एक कार ने अचानक दिशा बदली और तभी सामने से आ रही दूसरी कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में जान गंवाने वाले:
-
यश अहिरवार (2 वर्ष), निवासी बंडा, सागर
-
गजेंद्र अहिरवार (35 वर्ष), पिता यश, निवासी बंडा, सागर
-
अमर वाधवानी (53 वर्ष), निवासी सिंधी कॉलोनी, छतरपुर
गंभीर रूप से घायल:
-
आरती अहिरवार (35 वर्ष), पत्नी गजेंद्र, बंडा, सागर – ग्वालियर रेफर
-
रितु वाधवानी (51 वर्ष), पत्नी अमर, सिंधी कॉलोनी, छतरपुर – ग्वालियर रेफर
-
मयूर वाधवानी (29 वर्ष), पुत्र अमर, छतरपुर में भर्ती
सिविल सर्जन डॉ. शरद चौरसिया ने बताया कि अर्टिगा कार में भोपाल से छतरपुर लौट रहे वाधवानी परिवार के तीन सदस्य सवार थे। वहीं ओमनी कार में अहिरवार परिवार छतरपुर से बंडा की ओर जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची।
बड़ामलहरा बीएमओ डॉ. हरगोविंद राजपूत के अनुसार, तीन लोगों को मृत हालत में अस्पताल लाया गया था। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर और छतरपुर रेफर किया गया।
यह हादसा एक बार फिर सड़कों पर सुरक्षा के प्रति लापरवाही और उचित प्रकाश व्यवस्था की कमी को उजागर करता है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच हो और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।