- Hindi News
- बिजनेस
- इलेक्शन कमीशन का बड़ा कदम: 40 एप्स एक साथ जुड़ेंगे, वोटर्स और राजनीतिक पार्टियों को मिलेगा फायदा
इलेक्शन कमीशन का बड़ा कदम: 40 एप्स एक साथ जुड़ेंगे, वोटर्स और राजनीतिक पार्टियों को मिलेगा फायदा
Business
.jpg)
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आगामी दिनों में एक सिंगल पॉइंट एप्लिकेशन लॉन्च करने का ऐलान किया है,
जिसमें चुनाव आयोग से जुड़े 40 अलग-अलग एप्स की सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इस नए एप्लिकेशन का नाम ECINET होगा, जो विशेष रूप से वोटर्स, चुनाव अधिकारियों, राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के लिए सुविधाजनक होगा। इस सिंगल एप्लिकेशन की विशेषता यह होगी कि यूज़र्स को विभिन्न एप्स को अलग-अलग डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
वर्तमान में, चुनाव आयोग के विभिन्न एप्स जैसे वोटर हेल्पलाइन, वोटर टर्नआउट, cVIGIL, सुविधा 2.0, ESMS, सक्षम, और KYC जैसे ऐप्स को 5.5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। ECINET एप इन सभी एप्स को एक साथ लेकर आएगा, जिससे उपयोगकर्ता को एक ही प्लेटफार्म पर सभी जरूरी सुविधाएं मिल सकेंगी।
वोटर कार्ड और आधार को लिंक करने की तैयारी
इसके साथ ही, केंद्र सरकार वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की दिशा में भी कदम बढ़ा रही है। मार्च में चुनाव आयोग और यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इस पहल पर सहमति बनी। अब इस संबंध में विशेषज्ञों की राय लेकर सरकार आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि वोटर कार्ड और आधार को जोड़ने की प्रक्रिया मौजूदा कानून और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले, 2015 में भी इस मुद्दे पर प्रयास किए गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण इसे रोक दिया गया था।