- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- जम्मू-कश्मीर से राजस्थान तक ड्रोन हमले, फिरोजपुर में परिवार झुलसा; भारत ने कई हमले किए नाकाम
जम्मू-कश्मीर से राजस्थान तक ड्रोन हमले, फिरोजपुर में परिवार झुलसा; भारत ने कई हमले किए नाकाम
Jagran Desk

पाकिस्तान ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की।
शाम होते ही जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी शुरू हुई, और फिर रात 8:30 बजे पंजाब के फिरोजपुर और अमृतसर में मिसाइल हमले की कोशिश की गई। भारतीय सुरक्षा बलों ने समय रहते इन हमलों को विफल कर दिया।
फिरोजपुर में मिसाइल का टुकड़ा गिरने से एक परिवार के कई सदस्य झुलस गए। सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्थान के पोकरण और जम्मू के सांबा में भी ड्रोन के जरिए हमला किया गया, लेकिन सेना की मुस्तैदी से ये हमले नाकाम हो गए।
श्रीनगर एयरपोर्ट और एयरफोर्स स्टेशन पर भी हमला
हमलों का दायरा केवल सीमावर्ती क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं रहा। श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी एक ड्रोन हमला किया गया, जबकि अंवतीपुरा एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की गई। हालांकि अंवतीपुरा में बड़ा धमाका जरूर हुआ, लेकिन रक्षा तंत्र ने खतरे को टाल दिया।
चंडीगढ़ और अंबाला में भी हवाई हमले की आशंका के चलते चेतावनी जारी की गई है। चंडीगढ़ में सेना की वेस्टर्न कमांड और NIA का दफ्तर है, वहीं अंबाला एयरबेस देश की वायुसेना के लिए रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम है।
भारत सतर्क, जवाबी कार्रवाई को तैयार
पाकिस्तान की तरफ से हो रही लगातार उकसावेभरी कार्रवाई को देखते हुए भारत की तीनों सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं। गृह और रक्षा मंत्रालय हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं और सभी सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती और निगरानी बढ़ा दी गई है।