मायावती के जन्मदिन की प्रेस वार्ता में तकनीकी चूक, शॉर्ट सर्किट से मचा हड़कंप; बड़ा हादसा टला

नेशनल न्यूज

On

लखनऊ स्थित बीएसपी कार्यालय में 70वें जन्मदिन पर संबोधन के दौरान दीवार की लाइट से उठा धुआं, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत संभाली स्थिति

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के 70वें जन्मदिन पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुरुवार को एक तकनीकी घटना सामने आई। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में चल रहे संबोधन के बीच अचानक दीवार पर लगी लाइट से धुआं उठने लगा, जिससे कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। हालांकि सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

घटना उस समय हुई जब मायावती पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं। धुआं दिखाई देते ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और तकनीकी स्टाफ सक्रिय हो गए। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को धुएं का कारण माना जा रहा है। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अग्निशमन स्प्रे का उपयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया और बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। कुछ ही मिनटों में हालात सामान्य हो गए और प्रेस वार्ता आगे बढ़ाई गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धुएं के कारण मंच के पास बैठे लोगों में हल्की घबराहट जरूर दिखी, लेकिन सुरक्षा घेरा मजबूत होने से किसी को बाहर निकालने की जरूरत नहीं पड़ी। कार्यक्रम स्थल को तुरंत सुरक्षित घोषित कर दिया गया। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि भवन की विद्युत व्यवस्था की जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

घटना के बाद मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी रखते हुए कहा कि उनका जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देशभर में सामाजिक सेवा और जनहित से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने इसे सादगी और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।

अपने संबोधन में बीएसपी प्रमुख ने सामाजिक न्याय, समावेशी राजनीति और विभिन्न वर्गों की भागीदारी पर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा महापुरुषों के योगदान को सम्मान दिया है और सभी समाजों को समान प्रतिनिधित्व देने की नीति पर काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी वर्ग को बहकावे में नहीं आना चाहिए और सम्मानजनक भागीदारी ही लोकतंत्र की मजबूती का आधार है।

मायावती ने यह भी दोहराया कि वे अपने सिद्धांतों से न तो दबेंगी और न ही किसी लालच में आएंगी। उन्होंने कहा कि उनका सार्वजनिक जीवन दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा है और आगे भी रहेगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के समापन के बाद पार्टी सूत्रों ने स्पष्ट किया कि शॉर्ट सर्किट की घटना पूरी तरह तकनीकी थी और इसका कार्यक्रम या सुरक्षा व्यवस्था पर कोई स्थायी असर नहीं पड़ा। प्रशासन द्वारा विस्तृत तकनीकी जांच कराई जा रही है।

-------------------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद TMC पर बढ़ा दबाव, आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

टाप न्यूज

कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद TMC पर बढ़ा दबाव, आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

I-PAC छापे विवाद में ED की याचिका पर सुनवाई, बंगाल पुलिस प्रमुख पर कार्रवाई की मांग
देश विदेश 
कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद TMC पर बढ़ा दबाव, आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई

IndiGo की नई साल 2026 सेल: बच्चों के लिए टिकट सिर्फ 1 रुपये में, अब सफर हुआ सस्ता और आसान

घर बैठे बुकिंग, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भारी छूट और ऐड-ऑन सेवाओं पर विशेष ऑफर
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
IndiGo की नई साल 2026 सेल: बच्चों के लिए टिकट सिर्फ 1 रुपये में, अब सफर हुआ सस्ता और आसान

बांग्लादेश क्रिकेट में टकराव तेज: खिलाड़ियों ने BCB डायरेक्टर को दिया इस्तीफे का अल्टीमेटम

क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन का ऐलान—निर्धारित समय तक पद नहीं छोड़ा तो सभी फॉर्मेट का बहिष्कार, बोर्ड ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की...
स्पोर्ट्स  टॉप न्यूज़ 
बांग्लादेश क्रिकेट में टकराव तेज: खिलाड़ियों ने BCB डायरेक्टर को दिया इस्तीफे का अल्टीमेटम

ICC U19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी से समीर मिन्हास तक, ये 5 युवा खिलाड़ी बदल सकते हैं भविष्य का क्रिकेट

जिम्बाब्वे और नामीबिया में शुरू हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के उभरते सितारों पर...
स्पोर्ट्स 
ICC U19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी से समीर मिन्हास तक, ये 5 युवा खिलाड़ी बदल सकते हैं भविष्य का क्रिकेट

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software