- Hindi News
- बालीवुड
- KGF को-डायरेक्टर के चार साल के बेटे की लिफ्ट हादसे में मौत, पवन कल्याण ने जताया दुख
KGF को-डायरेक्टर के चार साल के बेटे की लिफ्ट हादसे में मौत, पवन कल्याण ने जताया दुख
bollywood
सोनार्श की अचानक मौत से परिवार में मातम, सोशल मीडिया पर भी लोग व्यक्त कर रहे संवेदना
फिल्म KGF के को-डायरेक्टर कीर्तन नादागौड़ा के चार साल के बेटे सोनार्श का हैदराबाद में एक दुखद लिफ्ट हादसे में निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, सोनार्श बिना किसी की जानकारी के अकेले लिफ्ट में गया और लिफ्ट सिस्टम में फंस गया। इसके बाद वह नीचे गिर गया और गंभीर चोटों के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
परिवार और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
कीर्तन और उनकी पत्नी समृद्धि पटेल नादागौड़ा, जो मेकअप और हेयर आर्टिस्ट हैं, ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ बिताए कुछ सुखद पल साझा किए थे। घटना के बाद फिल्म इंडस्ट्री और फैंस ने दुख व्यक्त किया।
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने X पर लिखा कि वह सोनार्श की अचानक मौत से बेहद दुखी हैं। उन्होंने कीर्तन और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और परिवार को इस दुख को सहने की ताकत देने की प्रार्थना की।
कीर्तन नादागौड़ा का फिल्मी सफर
कीर्तन नादागौड़ा मुख्य रूप से कन्नड़ सिनेमा में सक्रिय हैं। उन्होंने ‘KGF: चैप्टर 1’, ‘KGF: चैप्टर 2’ और ‘सालार: पार्ट 1 - सीजफायर’ में को-डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘इटटी’ में भी योगदान दिया है।वह जल्द ही तेलुगु सिनेमा में डायरेक्टर के रूप में डेब्यू करने वाले हैं। उनकी आगामी हॉरर फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और प्रशांत नील कर रहे हैं।
यह हादसा दर्शाता है कि छोटे बच्चों की निगरानी और लिफ्ट जैसे उपकरणों के इस्तेमाल में अत्यधिक सतर्कता आवश्यक है। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों को बिना किसी निगरानी के लिफ्ट में नहीं भेजना चाहिए।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
