- Hindi News
- बालीवुड
- इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स 2025: मुंबई में सितारों की चमक, आलिया भट्ट और सोनाली बेंद्रे ने बिखे...
इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स 2025: मुंबई में सितारों की चमक, आलिया भट्ट और सोनाली बेंद्रे ने बिखेरा ग्लैमर
Bollywood
25वें ITA अवॉर्ड्स में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी, अनुपमा की रुपाली गांगुली और हर्षद चोपड़ा को मिला बड़ा सम्मान
भारतीय टेलीविजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में शामिल इंडियन टेलीविजन अकादमी (ITA) अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन 17 दिसंबर को मुंबई में किया गया। 25वें संस्करण का यह समारोह बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ, जहां बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के कई नामी चेहरों ने शिरकत की। यह आयोजन आज की ताज़ा ख़बरों में मनोरंजन जगत की बड़ी सुर्खी बना रहा।
अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड से आलिया भट्ट, सोनाली बेंद्रे, जितेंद्र, बोमन ईरानी, पूनम ढिल्लों, पद्मिनी कोल्हापुरी, सुरवीन चावला, आदित्य सील और रंजीत जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए। आलिया भट्ट ने जरी बॉर्डर वाले लहंगे में रेड कारपेट पर कदम रखा और अपने सादगी भरे लेकिन ग्लैमरस अंदाज से सभी का ध्यान खींचा। वहीं सोनाली बेंद्रे भी अपनी शालीन और एलिगेंट मौजूदगी से चर्चा में रहीं।
टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो रुपाली गांगुली, हर्षद चोपड़ा, निया शर्मा, शिवांगी जोशी, प्रणाली राठौड़, आशी सिंह और शालीन भनोट जैसे लोकप्रिय सितारों ने समारोह की रौनक बढ़ाई। रेड कारपेट पर टीवी कलाकारों का आत्मविश्वास और स्टाइल दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। निया शर्मा और शिवांगी जोशी ने अपने बोल्ड और मॉडर्न लुक से खास सुर्खियां बटोरीं।
कार्यक्रम के दौरान केवल अवॉर्ड वितरण ही नहीं, बल्कि रंगारंग प्रस्तुतियों ने भी समां बांधा। निया शर्मा, आशी सिंह, शिवांगी जोशी और शालीन भनोट ने मंच पर दमदार परफॉर्मेंस दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। यह आयोजन टीवी इंडस्ट्री की रचनात्मकता और लोकप्रियता को एक मंच पर दर्शाने का अवसर बना।
अवॉर्ड्स की बात करें तो ‘अनुपमा’ में अपने सशक्त अभिनय के लिए रुपाली गांगुली को बेस्ट एक्ट्रेस (पॉपुलर) का अवॉर्ड मिला। वहीं ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन के लिए हर्षद चोपड़ा को बेस्ट एक्टर (पॉपुलर) चुना गया। जूरी अवॉर्ड्स में कंवर ढिल्लन को बेस्ट एक्टर और जी टीवी के शो ‘वसुधा’ में अभिनय के लिए प्रिया ठाकुर को बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान दिया गया।
25वें ITA अवॉर्ड्स ने यह स्पष्ट किया कि भारतीय टेलीविजन लगातार नए मानक स्थापित कर रहा है। मनोरंजन, अभिनय और दर्शकों से जुड़ाव के लिहाज से यह समारोह न केवल कलाकारों के सम्मान का मंच बना, बल्कि टीवी इंडस्ट्री की बदलती तस्वीर को भी सामने लाया। हिन्दी न्यूज़ पोर्टल और ट्रेंडिंग न्यूज इंडिया में इस आयोजन को व्यापक कवरेज मिली।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
