- Hindi News
- देश विदेश
- RPSC ने निकाली प्रोटेक्शन अफसर की 12 पदों पर भर्ती; ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से शुरू
RPSC ने निकाली प्रोटेक्शन अफसर की 12 पदों पर भर्ती; ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से शुरू
Education News
महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए अवसर; आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2026, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए संरक्षण अधिकारी के 12 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 24 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
पदों का विवरण और विभाग
-
पद: संरक्षण अधिकारी (Protection Officer)
-
विभाग: महिला एवं बाल विकास विभाग
-
कुल पद: 12
संबंधित शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार आरक्षण और अन्य विवरण आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परीक्षा तिथि और केंद्र की जानकारी यथासमय घोषित की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे और निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
समय सीमा
-
आवेदन की शुरुआत: 24 दिसंबर 2025
-
आवेदन की अंतिम तिथि: 22 जनवरी 2026, रात 12 बजे
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। परीक्षा तिथि और स्थान की जानकारी आयोग द्वारा समय-समय पर जारी की जाएगी।
अन्य भर्ती सूचना
साथ ही RPSC ने कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग में इंस्पेक्टर-कारखाना एवं बॉयलर्स के 12 पदों और इंस्पेक्टर-कारखाना (रसायन) के 1 पद के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 निर्धारित है।
RPSC की यह पहल राजस्थान में सरकारी पदों पर योग्य उम्मीदवारों को अवसर देने और महिला एवं बाल विकास विभाग में सक्षम अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। इस भर्ती से विभाग को प्रशिक्षित और योग्य अधिकारियों के साथ बेहतर प्रशासनिक क्षमता प्राप्त होगी।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
