- Hindi News
- बालीवुड
- धुरंधर की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने छोड़ी ‘दृश्यम-3’, फीस को लेकर बना विवाद
धुरंधर की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने छोड़ी ‘दृश्यम-3’, फीस को लेकर बना विवाद
बालीवुड
रिपोर्ट्स में दावा—बढ़ी फीस और किरदार के लुक में बदलाव की मांग पर नहीं बनी मेकर्स से सहमति, आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी
बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता के बीच अभिनेता अक्षय खन्ना को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने सफल क्राइम थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम-3’ से खुद को अलग कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि यह फैसला फीस और क्रिएटिव मतभेदों के चलते लिया गया, हालांकि अब तक अभिनेता या फिल्म की प्रोडक्शन टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, ‘धुरंधर’ की बड़ी व्यावसायिक कामयाबी के बाद अक्षय खन्ना की मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ है। इसी के बाद उन्होंने ‘दृश्यम-3’ के लिए अपनी फीस बढ़ाने और किरदार के लुक में बदलाव को लेकर कुछ शर्तें रखीं। बताया जा रहा है कि मेकर्स इन मांगों पर सहमत नहीं हो पाए, जिसके चलते प्री-प्रोडक्शन स्तर पर चल रही बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी।
‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे भरोसेमंद सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में गिनी जाती है। अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम-2’ में अपने सधे हुए अभिनय से खास पहचान बनाई थी और उनके किरदार को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। ऐसे में उनका संभावित रूप से तीसरे भाग से बाहर होना मेकर्स के लिए भी एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि मौजूदा दौर में बड़े कलाकार अपनी हालिया सफल फिल्मों के आधार पर क्रिएटिव कंट्रोल और फीस को लेकर ज्यादा स्पष्ट रुख अपना रहे हैं। ‘धुरंधर’ की सफलता ने अक्षय खन्ना को एक बार फिर मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। यही वजह है कि वह अपने अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर ज्यादा चयनात्मक नजर आ रहे हैं।
हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि ‘दृश्यम-3’ की स्क्रिप्ट और टाइमलाइन अभी शुरुआती चरण में है। ऐसे में मेकर्स नए विकल्पों पर विचार कर सकते हैं या भविष्य में दोबारा बातचीत की गुंजाइश भी बनी रह सकती है। फिलहाल प्रोजेक्ट से जुड़े किसी भी पक्ष ने सार्वजनिक रूप से स्थिति साफ नहीं की है।
गौरतलब है कि ऐसा ही एक और मामला हाल ही में सामने आया, जब ‘धुरंधर’ के लीड एक्टर रणवीर सिंह के डॉन-3 से अलग होने की खबरें आईं। इससे यह संकेत भी मिल रहा है कि 2025-26 में कई बड़े सितारे अपने करियर को लेकर रणनीतिक फैसले ले रहे हैं।
आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि ‘दृश्यम-3’ की कास्टिंग को लेकर मेकर्स क्या रुख अपनाते हैं और क्या अक्षय खन्ना इस फ्रेंचाइजी में किसी रूप में वापसी करेंगे या नहीं। तब तक यह खबर बॉलीवुड की ट्रेंडिंग न्यूज इंडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
