सर्दियों की शुरुआत होते ही न केवल इंसानों की दिनचर्या बदलती है, बल्कि इंडोर प्लांट्स की जरूरतें भी अलग हो जाती हैं। कम धूप, ठंडी हवा और नमी की कमी के कारण घर के भीतर रखे पौधे जल्दी मुरझाने लगते हैं। बागवानी विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सर्दियों में इंडोर प्लांट्स की सही देखभाल की जाए, तो वे न सिर्फ सुरक्षित रहते हैं, बल्कि घर के माहौल को भी स्वस्थ बनाए रखते हैं।
ठंड के मौसम में सूरज की रोशनी सीमित हो जाती है और पौधों की ग्रोथ धीमी पड़ जाती है। ऐसे में ज्यादा पानी देना, ठंडी हवा के संपर्क में रखना या रोशनी की कमी, पौधों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। यही कारण है कि सर्दियों में इंडोर प्लांट केयर को लेकर सतर्कता जरूरी मानी जाती है।
गार्डनिंग एक्सपर्ट्स के अनुसार, कुछ पौधे ठंडे मौसम में भी आसानी से जीवित रहते हैं।
-
स्नेक प्लांट: कम रोशनी और कम पानी में भी पनपता है
-
मनी प्लांट: सर्दियों में भी हरा-भरा रहता है
-
पीस लिली: घर की हवा को शुद्ध करने में मददगार
-
एलोवेरा: औषधीय गुणों के साथ कम देखभाल वाला पौधा
-
स्पाइडर प्लांट: ठंड में भी मजबूत और टिकाऊ
विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों में पौधों को जरूरत से ज्यादा पानी न दें। मिट्टी पूरी तरह सूखने के बाद ही सिंचाई करें। पौधों को ऐसी जगह रखें, जहां उन्हें पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी मिल सके, लेकिन ठंडी हवा या एसी के सीधे संपर्क से बचाएं।
इसके अलावा, सर्दियों में खाद की मात्रा भी कम कर देनी चाहिए, क्योंकि इस मौसम में पौधों की ग्रोथ धीमी होती है।
दिन के समय पौधों को खिड़की के पास रखना फायदेमंद माना जाता है, ताकि उन्हें हल्की धूप मिल सके। रात में तापमान गिरने पर पौधों को ज्यादा ठंडे स्थान से हटाना बेहतर रहता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, “सर्दियों में इंडोर प्लांट्स को बचाने के लिए सबसे जरूरी है संतुलन। न ज्यादा पानी दें, न पूरी तरह नजरअंदाज करें। थोड़ी सी देखभाल से पौधे पूरे मौसम हरे रह सकते हैं।”
विशेषज्ञ मानते हैं कि शहरी घरों में इंडोर प्लांट्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है। सर्दियों में सही जानकारी और देखभाल के साथ लोग अपने घर को न सिर्फ सुंदर, बल्कि सेहतमंद भी बना सकते हैं।