- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- सवाई मानसिंह स्टेडियम में रोहित शर्मा का तूफान: 155 रनों की विस्फोटक पारी, मुंबई ने सिक्किम को हराया...
सवाई मानसिंह स्टेडियम में रोहित शर्मा का तूफान: 155 रनों की विस्फोटक पारी, मुंबई ने सिक्किम को हराया
स्पोर्ट्स
विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी, 237 रन के लक्ष्य को मुंबई ने 30.3 ओवर में किया हासिल
जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे रोहित शर्मा ने 155 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को सिक्किम के खिलाफ आसान जीत दिलाई। यह मुकाबला बुधवार को खेला गया, जिसमें मुंबई ने 237 रनों के लक्ष्य को 30.3 ओवर में हासिल कर लिया।
सिक्किम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित ओवरों में 236 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने आक्रामक अंदाज में लक्ष्य का पीछा किया। रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी के आगे सिक्किम के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।
यह मुकाबला जयपुर के ऐतिहासिक SMS स्टेडियम में खेला गया, जहां विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप मैचों की मेजबानी राजस्थान क्रिकेट संघ कर रहा है। मैच की शुरुआत से पहले ही स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शक पहुंच चुके थे।
रोहित शर्मा ने 94 गेंदों पर 155 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। जैसे ही वह बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे, स्टेडियम तालियों और नारों से गूंज उठा। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया। मुंबई ने बिना ज्यादा दबाव के लक्ष्य हासिल कर लिया।
सिक्किम की टीम ने संयमित शुरुआत की थी। मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने संघर्ष करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, मुंबई के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया, जिससे सिक्किम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।
रोहित शर्मा को देखने के लिए न केवल जयपुर, बल्कि मुंबई और आसपास के शहरों से भी प्रशंसक पहुंचे। घरेलू टूर्नामेंट होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की मौजूदगी ने माहौल को हाई-वोल्टेज बना दिया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
विजय हजारे ट्रॉफी भारतीय घरेलू क्रिकेट का अहम वनडे टूर्नामेंट है। जयपुर में 8 जनवरी तक मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे। आगामी मैचों में गोवा टीम की ओर से अर्जुन तेंदुलकर भी मैदान में उतरेंगे, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ने की उम्मीद है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
