- Hindi News
- देश विदेश
- BARC में ग्रेड ‘ए’ साइंटिफिक ऑफिसर की भर्ती, ट्रेनिंग के दौरान 74 हजार स्टाइपेंड; सैलरी 1.35 लाख तक
BARC में ग्रेड ‘ए’ साइंटिफिक ऑफिसर की भर्ती, ट्रेनिंग के दौरान 74 हजार स्टाइपेंड; सैलरी 1.35 लाख तक
एजुकेशन न्यूज
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने साइंटिफिक ऑफिसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की, मार्च में होगी ऑनलाइन परीक्षा, GATE स्कोर से भी मिलेगा मौका
देश के प्रतिष्ठित परमाणु अनुसंधान संस्थान भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) में वैज्ञानिक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। BARC ने ग्रेड ‘ए’ साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in और barcocesexam.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती शैक्षणिक उत्कृष्टता और तकनीकी दक्षता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही है।
BARC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 7 से 14 फरवरी 2026 तक खुली रहेगी। एडमिट कार्ड 25 फरवरी 2026 को जारी किए जाएंगे, जबकि ऑनलाइन परीक्षा 14 और 15 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। GATE के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवार 26 मार्च से 2 अप्रैल 2026 के बीच अपना GATE-2026 स्कोर कार्ड अपलोड कर सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ BE, BTech, BSc, MSc या इंटीग्रेटेड MSc की डिग्री होना अनिवार्य है। विभिन्न इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम के लिए अलग-अलग रिक्तियां निर्धारित की गई हैं, जिनका विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिया गया है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु की गणना 1 अगस्त 2026 के आधार पर की जाएगी।
-
सामान्य वर्ग: अधिकतम 26 वर्ष
-
ओबीसी: अधिकतम 29 वर्ष
-
एससी/एसटी: अधिकतम 31 वर्ष
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
स्टाइपेंड और वेतन
चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग अवधि के दौरान 74,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति लेवल-10 पे मैट्रिक्स के तहत की जाएगी, जिसमें कुल मासिक वेतन लगभग 1,35,000 रुपये तक होगा। इसके साथ ही महंगाई भत्ता और अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन निःशुल्क रखा गया है।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग ऑनलाइन परीक्षा या GATE स्कोर के आधार पर की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मेडिकल फिटनेस के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार BARC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Scientific Officer Recruitment 2026 सेक्शन में OCES-2026 या DGFS-2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन आईडी बनाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सब्मिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
BARC की यह भर्ती आज की ताज़ा ख़बरें, भारत समाचार अपडेट और सरकारी अपडेट श्रेणी में युवाओं के लिए एक प्रमुख पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के रूप में देखी जा रही है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
