- Hindi News
- बालीवुड
- "हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे": पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा को हर्षवर्धन राणे का करारा जवाब
"हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे": पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा को हर्षवर्धन राणे का करारा जवाब
Bollywod

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब फिल्मी जगत में भी दिखने लगा है। बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन के तंज का करारा जवाब देकर न केवल अपनी स्थिति स्पष्ट की, बल्कि देश की गरिमा के प्रति अपनी 'जीरो टॉलरेंस नीति' भी जाहिर की है।
‘सनम तेरी कसम 2’ से हटे हर्षवर्धन
हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में फिल्म ‘सनम तेरी कसम 2’ से बाहर होने का फैसला लिया। उन्होंने खुलकर भले ही किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह फैसला फिल्म की लीड एक्ट्रेस मावरा हुसैन के पाकिस्तानी होने के कारण माना जा रहा है। हर्षवर्धन के इस कदम के बाद मावरा ने उन पर पीआर स्टंट का आरोप लगाया।
मावरा का बयान: “ये पीआर रणनीति है”
मावरा हुसैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं नहीं जानती इसे दुखद कहूं, हास्यास्पद या दुर्भाग्यपूर्ण। एक व्यक्ति, जिससे सामान्य ज्ञान की उम्मीद थी, वो अचानक पीआर रणनीति के साथ सामने आ गया है। हमारे देश में बच्चे मारे जा रहे हैं और आप ध्यान खींचने के लिए ये सब कर रहे हैं? कितनी शर्म की बात है।”
हर्षवर्धन का जवाब: “देश की गरिमा पर समझौता नहीं”
इस कटाक्ष के जवाब में हर्षवर्धन ने बेहद शालीन लेकिन सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह व्यक्तिगत हमला करने की कोशिश थी। लेकिन मेरे देश की गरिमा पर किसी भी हमले के लिए मेरी सहनशीलता शून्य है। एक भारतीय किसान अपनी फसल से अवांछित खरपतवार को उखाड़ता है, उसे वीडिंग कहते हैं। इसके लिए उसे पीआर टीम की जरूरत नहीं होती।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैंने केवल फिल्म से अलग होने की बात कही थी। किसी का नाम नहीं लिया, न ही किसी की गरिमा पर आंच आने दी। लेकिन जो लोग मेरे देश की कार्रवाई को ‘कायरतापूर्ण’ बताते हैं, उनके साथ काम न करने का अधिकार मैं रखता हूं।”