- Hindi News
- बालीवुड
- “बड़ा करारा पूदणा” — बहनों के प्यार और साथ की कहानी, 7 नवम्बर 2025 को होगी रिलीज़
“बड़ा करारा पूदणा” — बहनों के प्यार और साथ की कहानी, 7 नवम्बर 2025 को होगी रिलीज़
Bollywood

पंजाबी सिनेमा में जल्द ही एक नई और बड़ी शुरुआत होने जा रही है। मराठी सिनेमा की 2023 की सुपरहिट फिल्म "बाईपण भारी देवा" के बाद, अब “बड़ा करारा पूदणा” दुनिया भर के दर्शकों के लिए उत्साह लेकर आ रही है।
इस फिल्म के निर्माता EmVeeBee Media (P) Ltd की प्रोड्यूसर माधुरी भोसले हैं, जिनकी दूरदृष्टि और सांस्कृतिक समझ इसे भाषाओं और क्षेत्रों की सीमाओं से परे पहुँचाती है।
आज ही फिल्म का पोस्टर जारी किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर अपनी खास पहचान बना ली है। यह फिल्म भावुक पारिवारिक मनोरंजन के साथ-साथ महिलाओं की मजबूती, पारिवारिक रिश्तों और पंजाबी संस्कृति की रंगीन आत्मा का उत्सव है। कहानी लंदन की बहु-सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में सेट की गई है।
फिल्म का निर्देशन परवीन कुमार ने किया है, जो पहले भी "नी मैं सस कुटनी" और "दरड़ा" जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। कहानी अमन सिद्धू ने लिखी है और संगीत गुरमीत सिंह ने तैयार किया है। इसमें उपासना सिंह, कुलराज रंधावा, शीबा, राज धालीवाल, मननत सिंह और कमलजीत नीरू जैसे मशहूर कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
कहानी छह बिछड़ी बहनों की है, जो किस्मत के चलते फिर से एकजुट होती हैं, जब उन्हें अचानक गिद्धा मुकाबले में हिस्सा लेना पड़ता है। शुरुआत में यह केवल यादों का मिलन लगता है, लेकिन आगे चलकर यह एक सफर बन जाता है जिसमें वे अपनी-अपनी ज़िंदगी की चुनौतियों का सामना करती हैं, टूटे रिश्तों को जोड़ती हैं और एक-दूसरे में ताकत पाती हैं।
पोस्टर फिल्म की भावुकता और सांस्कृतिक गहराई को बखूबी दर्शाता है। यह असली पंजाबी लोक-संगीत, पारंपरिक नृत्य और परिवार की कहानी की झलक पेश करता है।
“बड़ा करारा पूदणा” 7 नवम्बर 2025 को दुनियाभर में रिलीज़ होगी। माधुरी भोसले का यह मानना है कि इस फिल्म का असली मकसद महिलाओं की अदम्य आत्मा, संस्कृति और भावनाओं की शक्ति को दर्शाना है, जो पंजाबी बहनचारे को वैश्विक मंच तक ले जाएगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!