- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- गरियाबंद में 3 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, सभी पर 1-1 लाख का इनाम
गरियाबंद में 3 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, सभी पर 1-1 लाख का इनाम
Gariyaband, CG
.jpg)
गरियाबंद पुलिस ने नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। गरियाबंद-धमतरी-नुआपाड़ा डिवीजन में सक्रिय तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
इनमें एक पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इन सभी पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
आत्मसमर्पण करने वालों में नागेश ने एक देशी हथियार के साथ सरेंडर किया। इसके साथ ही दो महिला नक्सली जैनी और मनीला भी शामिल रही। ये तीनों पिछले 5 से 8 वर्षों से इलाके में सक्रिय थे और कई बड़ी माओवादी घटनाओं में शामिल पाए गए थे। इनके बारे में कहा जा रहा है कि वे बड़े नक्सली नेताओं के करीबी सहयोगी रहे हैं।
इन नक्सलियों ने सरकार की समर्पण और पुनर्वास योजना का लाभ उठाते हुए आत्मसमर्पण किया। प्रशासन ने इसे नक्सल उन्मूलन अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। गरियाबंद क्षेत्र में अब तक इस अभियान के तहत कुल 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!