- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृत बालिका योगिता ठाकरे के परिवार से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई क...
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृत बालिका योगिता ठाकरे के परिवार से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
Chhindwara, MP
.jpg)
अपने एक दिवसीय सघन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव आज छिंदवाड़ा के परासिया पहुंचे।
उन्होंने न्यूटन चिकली और परासिया के दौरे के बाद बड़कुही में मृत बालिका योगिता ठाकरे के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाए और जांच में कोई कमी न रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस गंभीर मामले में पूरी तत्परता और ईमानदारी के साथ काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि न्याय सुनिश्चित करने के साथ-साथ पीड़ित परिवार को हर प्रकार की सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री के दौरे और उनके आश्वासनों ने परिजनों और स्थानीय लोगों में थोड़ी राहत और उम्मीद की किरण जगाई है।
............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!