- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सीहोर में कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री शिवराज का काफिला रोका, हल्के अंदाज में दिया जवाब
सीहोर में कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री शिवराज का काफिला रोका, हल्के अंदाज में दिया जवाब
Sehore, MP
.jpg)
सीहोर जिले के बिलकिसगंज में शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को कांग्रेस नेताओं ने रोक लिया। किसानों की मुआवजा राशि और फसल बीमा संबंधी समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताया और मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
मंत्री चौहान शासकीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। काफिला रोकने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने ‘गांधीगिरी’ की शैली अपनाते हुए मंत्री को गुलाब का फूल भी भेंट किया।
काफिला रोकने पर शिवराज सिंह चौहान ने हल्के अंदाज में कहा,
"हम तो मामा हैं यार, जहां कहते हैं रुकते हैं, सबकी सुनते हैं। पहले बात हो जाने दो, फिर नारे लगाना।"
इस पर मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता भी मुस्कुराने लगे।
कांग्रेस नेताओं का आरोप – सीहोर के किसानों के साथ भेदभाव
पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल ने किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है, लेकिन सीहोर जिले के किसानों को न तो मुआवजा मिला और न ही फसल बीमा का लाभ। अधिकारियों द्वारा सर्वे करने के बावजूद अब तक राशि किसानों के खातों में नहीं पहुंची।
पटेल ने आरोप लगाया कि पड़ोसी जिलों के किसानों को बीमा और मुआवजा राशि मिल चुकी है, लेकिन सीहोर जिले के किसानों की अनदेखी की जा रही है।
शिवराज सिंह चौहान ने दी समस्या का हल कराने की आश्वासन
कांग्रेस नेताओं की बातें सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि फसल बीमा योजना का लाभ जल्द मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस मौके पर पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, ब्रजेश पटेल, आशीष गहलोत समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!