- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मंदसौर में कांग्रेस का हंगामा, कलेक्ट्रेट के बाहर धरना—किसानों के मुआवजे और MSP को लेकर उठी आवाज़
मंदसौर में कांग्रेस का हंगामा, कलेक्ट्रेट के बाहर धरना—किसानों के मुआवजे और MSP को लेकर उठी आवाज़
Mandsaur, MP

सोमवार को मंदसौर में कांग्रेस ने किसानों के मुआवजे और फसल खरीदी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह से ही हजारों कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली निकालते हुए शहर में उतरे।
रैली को रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की थी, लेकिन प्रदर्शनकारी बेरिकेड्स पार करते हुए सीधे कलेक्ट्रेट पहुंच गए।
पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी
कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने घंटों तक धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि बाद में वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों की बातचीत के बाद हालात कुछ सामान्य हुए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले—मुआवजा किसानों से मजाक
जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि किसानों को महज 500 से 700 रुपये प्रति बीघा मुआवजा देना उनके साथ मजाक है। उन्होंने कहा कि किसानों की सोयाबीन और मूंगफली की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं और इतना कम मुआवजा नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता।
कलेक्ट्रेट तक ट्रैक्टर रैली
गुर्जर ने पहले ही किसानों और कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे गांधी चौराहे पर दोपहर को एकत्रित हों और ट्रैक्टर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। रैली को रोकने की कोशिश में पुलिस ने कई जगह ट्रैक्टरों को भी रोका, जिससे विवाद और बढ़ गया।
MSP और उचित मुआवजे की मांग
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन किसानों की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए है। जब तक उचित मुआवजा और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी सुनिश्चित नहीं होती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।
जिला कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया कि सरकार को अब किसानों के हित में ठोस कदम उठाने होंगे।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!