- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर के थाने में कांग्रेसियों का 5 घंटे हंगामा: राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी का मामला
रायपुर के थाने में कांग्रेसियों का 5 घंटे हंगामा: राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी का मामला
Raipur,C.G
.jpg)
रायपुर के सिविल लाइन थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करीब 5 घंटे तक हंगामा किया। यह प्रदर्शन पूर्व ABVP नेता पिंटू महादेव द्वारा टीवी पर बहस के दौरान राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में हुआ।
कांग्रेस ने अमित महादेव के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
सिविल लाइन सीएसपी रमाकांत साहू ने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। इस पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि जब तक FIR दर्ज नहीं होगी, वह थाने में ही बैठेंगे। इस दौरान थाने में जोरदार नारेबाजी भी हुई।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी हैं। जब भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई टिप्पणी होती है तो तुरंत FIR दर्ज कर दी जाती है, लेकिन राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने इसे संविधान और कानून का उल्लंघन बताया।
पूरा मामला:
26 सितंबर को केरल में एक न्यूज चैनल पर लद्दाख हिंसा पर लाइव बहस चल रही थी। इस दौरान भाजपा की तरफ से बोलने आए पूर्व ABVP नेता पिंटू महादेव ने कहा कि राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी। इस बयान के बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया और मामला विधानसभा तक पहुंचा। केरल विधानसभा में भी इस विषय पर हंगामा हुआ। कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ ने राज्य सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
केरल पुलिस ने FIR दर्ज कर पिंटू महादेवन की तलाश शुरू कर दी है। केपीसीसी के सचिव श्रीकुमार सी.सी. की शिकायत पर पेरामंगलम पुलिस ने मामला दर्ज किया। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि अगर महादेवन के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो इसे सरकार की मिलीभगत माना जाएगा।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!