- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भिंड में मासूम को कपड़ों में लपेटकर खाली प्लॉट में छोड़ा, जिला अस्पताल में भर्ती
भिंड में मासूम को कपड़ों में लपेटकर खाली प्लॉट में छोड़ा, जिला अस्पताल में भर्ती
Bhind, MP

भिंड शहर के हाजी नगर इलाके से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जन्म के कुछ ही घंटे बाद एक नवजात बच्ची को कपड़ों में लपेटकर खाली प्लॉट में फेंक दिया गया।
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस की एफआरवी टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच में बताया कि बच्ची जन्म के कुछ ही घंटे की है और ठंड व भूख के कारण उसे हल्का बुखार है। वर्तमान में उसे एसएनसीयू (शिशु गहन चिकित्सा इकाई) में भर्ती कर निगरानी में रखा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। कई महिलाएं बच्ची की मदद के लिए आगे आईं और कपड़े, दूध व अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराया। अस्पताल स्टाफ भी बच्ची की देखरेख में पूरी जिम्मेदारी से जुटा है।
पुलिस ने बताया कि मामला बेटी को जन्म देने के बाद त्याग करने जैसा प्रतीत हो रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। हाजी नगर क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल बच्ची सुरक्षित है और डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत स्थिर है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में वह पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!