- Hindi News
- बालीवुड
- ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्मी सितारों की गर्जना: अनुपम खेर से चिरंजीवी तक देशभक्ति से लबरेज प्रतिक्रियाएं...
ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्मी सितारों की गर्जना: अनुपम खेर से चिरंजीवी तक देशभक्ति से लबरेज प्रतिक्रियाएं
Bollywod
.jpg)
पुलवामा जैसे आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब अब सिर्फ सीमा पर ही नहीं, सिनेमा की दुनिया में भी देखने को मिल रहा है।
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंक के नौ ठिकानों को तबाह किए जाने की खबर से पूरा देश गर्व से झूम उठा है। इस अभूतपूर्व कार्रवाई पर देशभर के नागरिकों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी अपने-अपने तरीके से वीर जवानों को सलामी दे रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर 'भारत माता की जय' लिखते हुए ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर को साझा किया। उनके साथ अभिनेता रितेश देशमुख ने भी कहा, "जय हिंद की सेना। भारत माता की जय।

तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी अपनी देशभक्ति जाहिर करते हुए लिखा, "जय हिंद!" जबकि मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर ने अपने संदेश में कहा, "हमारी दुआएं सेना के साथ हैं। एक देश, हम साथ खड़े हैं। जय हिंद, वंदे मातरम।"
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी इस साहसी अभियान को लेकर भारत सरकार और भारतीय सेना को समर्थन देते हुए आधिकारिक बयान जारी किया। इसमें लिखा गया, “हम भारत सरकार और भारतीय सशस्त्र बलों की निर्णायक कार्रवाई का समर्थन और आभार व्यक्त करते हैं। यह ऑपरेशन, पहलगाम हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों के प्रति एक सशक्त जवाब है।”

'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। और जब देश की रक्षा की बात आती है, तो बॉलीवुड और टॉलीवुड के सितारे भी देश के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े नजर आते हैं।