- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जबलपुर में मॉकड्रिल और ब्लैकआउट: विस्फोट की स्थिति में आपातकालीन तैयारियों की रिहर्सल
जबलपुर में मॉकड्रिल और ब्लैकआउट: विस्फोट की स्थिति में आपातकालीन तैयारियों की रिहर्सल
Jabalpur

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार को एक विशेष मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के सबसे बड़े मॉल, समदड़िया मॉल में विस्फोट जैसी स्थिति का सामना करते हुए आपातकालीन तैयारियों का परीक्षण किया गया। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा को मजबूत करना था।
इस मॉकड्रिल के तहत जबलपुर प्रशासन ने विस्फोट जैसे हालातों में बरती जाने वाली सतर्कता और राहत कार्यों की प्रक्रिया का अभ्यास किया। इस अभ्यास में फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग और बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीमों ने भाग लिया और घातक बमों का पता लगाने से लेकर आग पर काबू पाने, घायलों को अस्पताल भेजने और कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने की प्रक्रिया को परखा गया।
मॉकड्रिल का आयोजन जबलपुर के चार प्रमुख स्थानों पर किया गया था। इसमें स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, जैसे कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय, के साथ-साथ सिविल डिफेंस और अन्य संगठनों के वॉलिंटियर्स ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। यह मॉकड्रिल केवल आपातकालीन तैयारियों का अभ्यास ही नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य आम नागरिकों को भी जागरूक करना था।
साथ ही, जबलपुर में एक ब्लैकआउट की स्थिति भी बनाई गई। शाम 7:30 बजे हूटर की आवाज सुनते ही शहर अंधेरे में डूब गया। इस दौरान, सभी नागरिकों को गाड़ी की लाइट बंद करने और शांतिपूर्वक खड़ा होने का निर्देश दिया गया। यह ब्लैकआउट करीब 12 मिनट तक चला और फिर शाम 7:42 बजे शहर में रोशनी लौट आई। इस दौरान भी सिविल डिफेंस मॉकड्रिल जारी रही, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपातकालीन हालातों में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।