- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द, जवानों को तुरंत मुख्यालय लौटने के निर्देश
छत्तीसगढ़ में अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द, जवानों को तुरंत मुख्यालय लौटने के निर्देश
Raipur, cg
.jpg)
छत्तीसगढ़ में तैनात अर्धसैनिक बलों के जवानों की सभी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के निर्देश के तहत बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ और सीएएफ जैसे बलों के कर्मियों को तुरंत अपने-अपने रीजनल मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार की ओर से आईजी स्तर के अधिकारियों को पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि छुट्टी पर गए सभी जवानों को त्वरित प्रभाव से ड्यूटी पर बुलाया जाए। इसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों से छुट्टियों पर गए जवानों ने लौटना शुरू कर दिया है।
विशेषकर भिलाई, रायपुर और बस्तर क्षेत्रों से जवानों की वापसी देखी जा रही है। एसएसबी, सीआईएसएफ और बीएसएफ के कई जवान आधे में छुट्टियां छोड़कर मुख्यालयों की ओर रवाना हो चुके हैं।
हालांकि, आधिकारिक तौर पर छुट्टियां रद्द करने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन देशभर में बढ़ी सुरक्षा सतर्कता के मद्देनज़र यह कदम उठाया गया माना जा रहा है। गृह मंत्रालय ने राज्यों से आपसी समन्वय बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा है।
राज्य के सुरक्षा और खुफिया तंत्र ने भी हाई अलर्ट मोड में काम शुरू कर दिया है। ऐसे में जवानों की उपस्थिति और सजगता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।