- Hindi News
- बालीवुड
- पहलगाम हमले पर करणवीर मेहरा की कविता ने बढ़ाया विवाद, एल्विश यादव ने उठाया सवाल – "पाकिस्तान से वोट
पहलगाम हमले पर करणवीर मेहरा की कविता ने बढ़ाया विवाद, एल्विश यादव ने उठाया सवाल – "पाकिस्तान से वोट आए थे क्या?"
Bollywod

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। हर तरफ गुस्सा और शोक की लहर है। आम नागरिकों से लेकर फिल्मी सितारों तक, हर कोई इस दर्दनाक घटना की निंदा कर रहा है। इसी बीच बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा एक कविता के चलते विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कविता साझा की, जो कुछ यूजर्स को बिल्कुल भी रास नहीं आई।
करणवीर की यह कविता सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का संदेश देती दिख रही है, लेकिन जिस समय उन्होंने इसे साझा किया, वह लोगों को खटक गया। हमले के ठीक बाद इस तरह की पोस्ट को कई यूजर्स ने "भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला" बताया है।
करणवीर की पोस्ट के बाद यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव भी मैदान में उतर आए। उन्होंने करणवीर की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए तंज कसा – "पाकिस्तान से वोट आए थे क्या भाई?" एल्विश का यह सवाल सीधे-सीधे बिग बॉस 18 की वोटिंग प्रक्रिया पर भी सवालिया निशान खड़ा करता नजर आया।
यूजर्स का फूटा गुस्सा
करणवीर की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा – "आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। मैंने आपको वोट दिया था, लेकिन अब समझ आ गया कि वो गलती थी। अगर आपको वाकई भाईचारा चाहिए, तो आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े होइए।"
वहीं, एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा – "आपकी एक्टिंग उतनी ही कमजोर है, जितना ये वीडियो। इसीलिए इंडस्ट्री में कोई आपको सीरियसली नहीं लेता।"
करणवीर की कविता का मुद्दा क्या था?
करणवीर मेहरा ने अपनी कविता में इस बात पर जोर दिया कि कैसे आतंकवाद ने हिंदू और मुस्लिम समाज को एक-दूसरे से अलग कर दिया है। उन्होंने शांति और एकता की अपील की, लेकिन लोगों को लगा कि यह कविता ऐसे समय पर आई जब पूरे देश का गुस्सा पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की ओर है।
समाज में संवेदनशीलता की ज़रूरत
जहां एक तरफ करणवीर का मकसद शांति का संदेश देना हो सकता है, वहीं इस तरह की पोस्ट को साझा करने का समय और संदर्भ भी बेहद अहम होता है। आतंकवादी हमले के तुरंत बाद ऐसी बातें लोगों की भावनाओं को आहत कर सकती हैं।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V