- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में लव जिहाद का मामला: BJP मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "सख्त कार्रवाई होगी, हल्के में नहीं ल...
भोपाल में लव जिहाद का मामला: BJP मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "सख्त कार्रवाई होगी, हल्के में नहीं लेंगे"
Bhopal

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जिसे लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में गहरी चिंता और आक्रोश व्याप्त है। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि "लव जिहाद" जैसे मामलों को सरकार हल्के में नहीं लेगी और इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री सारंग का बयान: संवेदनशीलता के साथ होगी जांच
मंत्री विश्वास सारंग ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "जिन बेटियों के साथ यह अमानवीय कृत्य हुआ है, उनकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा और पूरी संवेदनशीलता के साथ जांच आगे बढ़ाई जाएगी। राज्य सरकार इस प्रकार की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और लव जिहाद जैसे मामलों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी।
सख्त कार्रवाई और एसआईटी गठन
सारंग ने बताया कि जैसे ही इस मामले की जानकारी सरकार को मिली, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जो इस पूरे मामले की गहराई से जांच करेगा। मंत्री ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है और इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं। एसआईटी को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जाए, और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए।
डीसीपी ने दी जानकारी
डीसीपी (जोन 2) संजय अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में पीड़िताओं की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा, "एसआईटी का गठन किया गया है और मुख्य आरोपी को बागसेवानिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, और कुछ आरोपी फरार हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि सभी आरोपियों के मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं, और मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
राज्य सरकार की सख्त कार्रवाई का संकल्प
मंत्री विश्वास सारंग ने फिर से स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश सरकार लव जिहाद जैसे मामलों को पूरी गंभीरता से ले रही है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार हर हाल में पीड़िताओं को न्याय दिलाएगी और दोषियों को सख्त सजा दिलवाएगी।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।