- Hindi News
- बालीवुड
- कुमार सानू ने एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य पर ठोका 30 लाख रुपये का मानहानि केस
कुमार सानू ने एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य पर ठोका 30 लाख रुपये का मानहानि केस
bollywood
प्रेग्नेंसी में कथित अत्याचार के आरोपों पर सिंगर ने लिया कानूनी कदम, इंटरव्यू हटाने की भी मांग
बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। सानू ने याचिका में 30 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है और रीता द्वारा दिए गए कथित मानहानिकारक इंटरव्यू हटाने की भी मांग की है। यह मामला 17 दिसंबर 2025 को सुनवाई के लिए दर्ज हुआ।
कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य का तलाक 2001 में फाइनल हुआ था। उनके एक पुत्र जान कुमार सानू हैं, जो रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' में भी नजर आ चुके हैं। सानू की याचिका वकील सना रईस खान के माध्यम से दायर की गई है।
याचिका में बताया गया है कि रीता भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया और विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंटरव्यू दिए, जिनमें उन्होंने कुमार सानू पर प्रेग्नेंसी के दौरान उनके खिलाफ अत्याचार करने का आरोप लगाया। इसमें दावा किया गया कि सानू ने उन्हें भूखा रखा, किचन में बंद किया, दूध और मेडिकल देखभाल नहीं दी और अफेयर्स के भी आरोप लगाए। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सानू ने परिवार का ध्यान नहीं रखा।
कुमार सानू ने याचिका में कहा है कि ये बयान 9 फरवरी 2001 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुई तलाक की कार्यवाही के दौरान तय सहमति शर्तों का उल्लंघन करते हैं। शर्त के अनुसार, भविष्य में कोई भी पक्ष दूसरे पर ऐसे आरोप नहीं लगा सकता।
सिंगर ने कहा कि इन बयानों से उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा है और उन्हें मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा है। 27 सितंबर 2025 को सानू ने रीता और संबंधित मीडिया पोर्टलों को कानूनी नोटिस भी भेजा था, जिसमें चेतावनी दी गई कि अगर इंटरव्यू नहीं हटाए गए तो आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
मानहानि का यह मामला हाई कोर्ट में दर्ज किया गया है और इसमें मुआवजे की राशि के साथ-साथ इंटरव्यू हटाने की मांग भी शामिल है। कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाकर तय करेगा कि क्या कथित बयान सानू की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाले हैं और क्या उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के मामले में न्यायालय दोनों पक्षों के बीच तलाक शर्तों और मौजूदा सबूतों के आधार पर निर्णय लेता है। अगर कोर्ट सानू के पक्ष में फैसला देता है, तो यह न केवल आर्थिक मुआवजे का मार्ग प्रशस्त करेगा बल्कि मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर भविष्य में ऐसे बयानों की जवाबदेही भी तय करेगा।
इस मुकदमे की सुनवाई आगामी हफ्तों में होगी और इसके नतीजे से सानू और रीता के बीच विवादित बयानों का समाधान होगा। साथ ही यह मामला बॉलीवुड हस्तियों की पर्सनल लाइफ और सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले बयानों के कानूनी दायरे को भी परिभाषित करेगा।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
