- Hindi News
- बालीवुड
- जमीन और आलीशान बंगला था मालिकाना, एक गलती ने सब कुछ छीन लिया: तमिल एक्टर सत्यन शिवकुमार की दर्दनाक क...
जमीन और आलीशान बंगला था मालिकाना, एक गलती ने सब कुछ छीन लिया: तमिल एक्टर सत्यन शिवकुमार की दर्दनाक कहानी
Bollywood NEWS

फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक के पीछे छिपा होता है संघर्ष और अनजानी परेशानियां। तमिल सिनेमा के चर्चित सहायक अभिनेता सत्यन शिवकुमार की कहानी इसी सचाई को उजागर करती है। एक समय था जब सत्यन के पास 500 एकड़ जमीन और 5 एकड़ में फैला शानदार बंगला था। उन्हें ‘कुट्टी राजा’ की उपाधि मिली थी, जो उनके भव्य जीवनशैली और जमींदारी संपत्ति का प्रतीक थी।
फिल्मी करियर और परिवार का साम्राज्य
सत्यन ने ‘नंबन’, ‘गजनी’, ‘आलवर’, ‘एगन’, ‘थुप्पाक्की’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। उनके पिता माधमपट्टी शिवकुमार एक समृद्ध जमींदार थे, जिनकी संपत्ति और बंगला परिवार की शाही विरासत का प्रतीक माने जाते थे।
निवेश की चूक और परिवार पर संकट
सत्यन को फिल्मों में लॉन्च करने के लिए उनके पिता ने खुद फिल्म निर्माण में निवेश किया। पहली फिल्म ‘इलैयावन’ बनी, लेकिन वह पूरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद हुआ सबसे बड़ा धक्का, उनके पिता का आकस्मिक निधन। इन दो घटनाओं ने परिवार का आर्थिक आधार कमजोर कर दिया।
बंगला बेचकर गुजारा
आर्थिक तंगी के चलते सत्यन को अपना आलीशान बंगला बेचना पड़ा। शाही जीवन से न जाने कितनी दूरियां बढ़ गईं। आज सत्यन के पास न तो कोई प्रॉपर्टी बची है, न वह शानदार लाइफस्टाइल में जीते हैं।