- Hindi News
- बालीवुड
- ‘कुली’ में रजनीकांत का जलवा या ‘सैयारा’ का दिलकश रोमांस, OTT पर रिलीज से पहले जानें दोनों फिल्मों का...
‘कुली’ में रजनीकांत का जलवा या ‘सैयारा’ का दिलकश रोमांस, OTT पर रिलीज से पहले जानें दोनों फिल्मों का धमाकेदार रिकॉर्ड
Bollywood

सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी दो बड़ी फिल्में अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन ड्रामा ‘कुली’ और मोहित सूरी निर्देशित रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ अब डिजिटल दुनिया में दर्शकों का मनोरंजन बढ़ाएंगी।
कुली – रजनीकांत का स्टारडम OTT पर
-
OTT प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
-
रिलीज डेट: 11 सितंबर
रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। महज 22 दिनों में इस फिल्म ने 514 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये था, जो सफलतापूर्वक रिकवर हो चुका है।
‘कुली’ अब प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध होगी। हिंदी में रिलीज़ डेट फिलहाल घोषित नहीं हुई है। रजनीकांत की दमदार परफॉर्मेंस और एक्शन सीक्वेंस ने फिल्म को धमाकेदार बना दिया।
सैयारा – नई रोमांटिक हिट
-
OTT प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
-
रिलीज डेट: 12 सितंबर
इस साल की चर्चित रोमांटिक लव स्टोरी ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में भी धूम मचा दी थी। अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री ने युवाओं को खूब पसंद आया। मामूली बजट में बनी यह फिल्म 569.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
अब यह फिल्म 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह लव स्टोरी दर्शकों को भावनात्मक पल देने के लिए तैयार है।
इस हफ्ते OTT पर बड़े धमाके का माहौल है। जहां एक ओर रजनीकांत की स्टारडम और एक्शन का जलवा है, वहीं दूसरी ओर रोमांटिक सैर पर आधारित ‘सैयारा’ दिलों को छूने आ रही है।