पंजाबी सिंगर अर्जन ढिल्लों के पिता का निधन, बरनाला में शोक की लहर

बालीवुड न्यूज़

On

लंबी बीमारी के बाद 65 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

पंजाबी संगीत जगत के चर्चित गायक अर्जन ढिल्लों के पिता बूटा ढिल्लों का मंगलवार को निधन हो गया। वे लगभग 65 वर्ष के थे और लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनका इलाज चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सामने आते ही बरनाला जिले के भदौड़ कस्बे सहित आसपास के इलाकों में शोक का माहौल बन गया।

बूटा ढिल्लों के पार्थिव शरीर को बरनाला लाया गया, जहां धार्मिक परंपराओं के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम दर्शन के लिए परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या उनके निवास पर पहुंची। हालांकि, परिवार ने इस दुखद अवसर पर निजता बनाए रखने का निर्णय लिया और अंतिम संस्कार की रस्मों के दौरान मीडिया से दूरी रखी गई।

कौन थे बूटा ढिल्लों

बूटा ढिल्लों एक साधारण, सामाजिक रूप से सम्मानित व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, वे जमीन से जुड़े इंसान थे और अपने बेटे अर्जन ढिल्लों की सफलता के बावजूद सादगी भरा जीवन जीते रहे। अर्जन ढिल्लों अक्सर अपने गीतों और सार्वजनिक बातचीत में अपने गांव, परिवार और पिता के संघर्षों का उल्लेख करते रहे हैं।

अर्जन ढिल्लों पर पड़ा गहरा असर

पिता के निधन से अर्जन ढिल्लों को गहरा आघात पहुंचा है। हालांकि परिवार की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन करीबी सूत्रों का कहना है कि गायक पूरी तरह परिवार के साथ इस कठिन समय में मौजूद हैं। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिए शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

क्यों खास है यह खबर

अर्जन ढिल्लों मौजूदा दौर के सबसे प्रभावशाली पंजाबी गायकों में गिने जाते हैं। उनके गीतों में पंजाब की मिट्टी, गांव की बोली और सामाजिक भावनाएं साफ झलकती हैं। ऐसे में उनके निजी जीवन से जुड़ी यह खबर न केवल उनके प्रशंसकों के लिए बल्कि पूरे पंजाबी सांस्कृतिक जगत के लिए भावनात्मक महत्व रखती है।

पंजाबी संगीत जगत में शोक

बरनाला और भदौड़ क्षेत्र में अर्जन ढिल्लों की मजबूत फैन फॉलोइंग है। उनके पिता के निधन की खबर फैलते ही स्थानीय स्तर पर कई सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने शोक जताया। लोगों का कहना है कि बूटा ढिल्लों ने अपने बेटे को हमेशा जमीन से जुड़े रहने की सीख दी, जिसका असर अर्जन के संगीत में साफ दिखाई देता है।

आगे की स्थिति

परिवार ने फिलहाल सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखने का निर्णय लिया है। अर्जन ढिल्लों के आगामी म्यूजिक प्रोजेक्ट्स को लेकर भी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि शोक की इस घड़ी से उबरने के बाद वे फिर से अपने प्रशंसकों के बीच लौटेंगे।

------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

मंत्रि-परिषद की बैठक में बड़े फैसले: शिक्षकों को चतुर्थ क्रमोन्नति, सोलर स्टोरेज से लेकर स्पेसटेक नीति तक कई अहम मंजूरियां

टाप न्यूज

मंत्रि-परिषद की बैठक में बड़े फैसले: शिक्षकों को चतुर्थ क्रमोन्नति, सोलर स्टोरेज से लेकर स्पेसटेक नीति तक कई अहम मंजूरियां

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा, ऊर्जा, सिंचाई, शहरी विकास और नवाचार से जुड़े प्रस्तावों...
मध्य प्रदेश 
मंत्रि-परिषद की बैठक में बड़े फैसले: शिक्षकों को चतुर्थ क्रमोन्नति, सोलर स्टोरेज से लेकर स्पेसटेक नीति तक कई अहम मंजूरियां

असम ने खोई एक और मधुर आवाज: गायक-संगीतकार समर हजारिका का निधन

75 वर्ष की उम्र में गुवाहाटी में अंतिम सांस, भारत रत्न भूपेन हजारिका के सबसे छोटे भाई थे
बालीवुड 
असम ने खोई एक और मधुर आवाज: गायक-संगीतकार समर हजारिका का निधन

पंजाबी सिंगर अर्जन ढिल्लों के पिता का निधन, बरनाला में शोक की लहर

लंबी बीमारी के बाद 65 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज...
बालीवुड 
पंजाबी सिंगर अर्जन ढिल्लों के पिता का निधन, बरनाला में शोक की लहर

देसी फैशन की ग्लोबल पहचान: भारतीय परिधानों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ाया देश का मान

साड़ी से लेकर लहंगे और हैंडलूम तक, भारतीय फैशन बना ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी रैंप और रेड कार्पेट पर दिखी देसी...
लाइफ स्टाइल 
देसी फैशन की ग्लोबल पहचान: भारतीय परिधानों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ाया देश का मान

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software