- Hindi News
- बिजनेस
- सेंसेक्स 302 अंक की तेजी के साथ 83,878 पर बंद, निफ्टी में 107 अंकों की मजबूती
सेंसेक्स 302 अंक की तेजी के साथ 83,878 पर बंद, निफ्टी में 107 अंकों की मजबूती
बिजनेस न्यूज
एनर्जी और मेटल सेक्टर में जोरदार खरीदारी, विदेशी निवेशकों के बिकवाली के बावजूद बाजार में बढ़त
भारतीय शेयर बाजार में आज 12 जनवरी को मजबूती देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 302 अंक चढ़कर 83,878 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 107 अंक की बढ़त के साथ 25,790 पर रहा। सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 24 में तेजी रही, खासकर एनर्जी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली।
वहीं, रियल्टी, ऑटो, मीडिया और फार्मा सेक्टर के शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि निवेशकों की रुचि इंडस्ट्रीज और भारी कंपनियों में रही, जबकि कुछ सेक्टर्स में स्थिरता या बिक्री देखने को मिली।
ग्लोबल मार्केट की भूमिका
आज एशियाई बाजारों में भी तेजी रही। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.84% चढ़कर 4,624 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.44% ऊपर 26,608 पर रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 1.09% की मजबूती के साथ 4,165 पर बंद हुआ। जापान का निक्केई इंडेक्स आज बंद था।
अमेरिकी बाजारों में 9 जनवरी को डाउ जोन्स 0.48% बढ़कर 49,504 पर, नैस्डेक कंपोजिट 0.81% चढ़कर और S&P 500 में 0.65% की तेजी दर्ज की गई। ग्लोबल मार्केट में मजबूती के कारण भारतीय बाजार भी सकारात्मक संकेत दिखा रहे हैं।
आईपीओ और निवेश गतिविधि
‘भारत कोकिंग कोल’ (BCCL) का आईपीओ आज दूसरे दिन भी खुला। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹21-23 प्रति शेयर तय किया है। निवेशक कम से कम 600 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, यानी ₹13,800 तक का निवेश करना होगा। यह इश्यू 13 जनवरी तक खुला रहेगा।
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 9 जनवरी को ₹3,609 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹5,341 करोड़ के शेयर खरीदे। दिसंबर 2025 में कुल मिलाकर FIIs ने ₹34,350 करोड़ के शेयर बेचे और DIIs ने ₹79,620 करोड़ के शेयर खरीदे।
पिछले सप्ताह का रुख
पिछले हफ्ते शुक्रवार 9 जनवरी को बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 605 अंक या 0.72% की गिरावट के साथ 83,576 पर और निफ्टी 193 अंक या 0.75% घटकर 25,683 पर बंद हुआ था।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि एनर्जी और मेटल सेक्टर में मजबूती जारी रहेगी, जबकि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद घरेलू संस्थागत निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स और निफ्टी में आगे भी हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है। निवेशक वैश्विक बाजारों की गतिविधियों और आर्थिक नीतियों पर नजर बनाए हुए हैं।
------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
