राहुल गांधी का सरकार पर हमला: मनरेगा पर फैसले को बताया ‘वन मैन शो’, देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

नई दिल्ली

On

सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद कांग्रेस का आरोप—केंद्र के निर्णयों से राज्यों के अधिकार कमजोर, ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली में आज शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के बाद पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मनरेगा से जुड़े हालिया फैसले को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विपरीत बताते हुए कहा कि देश में शासन “वन मैन शो” की तरह चलाया जा रहा है, जिसका लाभ कुछ गिने-चुने उद्योगपतियों तक सीमित है। उन्होंने घोषणा की कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के नाम और स्वरूप में बदलाव के विरोध में कांग्रेस देशभर में आंदोलन शुरू करेगी।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं थी, बल्कि यह अधिकार आधारित व्यवस्था थी, जिसने करोड़ों ग्रामीण परिवारों को न्यूनतम आय और सम्मानजनक रोजगार की गारंटी दी। उनका आरोप था कि इस कानून को कमजोर करना गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला है और इससे संघीय ढांचे को भी नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि राज्यों से परामर्श किए बिना केंद्र द्वारा लिया गया यह फैसला आर्थिक और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर गंभीर असर डालेगा।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मनरेगा में बदलाव का निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय से सीधे लिया गया है, जिसमें न तो कैबिनेट की सामूहिक जिम्मेदारी दिखती है और न ही राज्यों की भागीदारी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत को कमजोर कर संसाधनों का लाभ चुनिंदा कॉरपोरेट समूहों तक पहुंचाया जा रहा है, जबकि रोजगार और आजीविका से जुड़े मुद्दे हाशिये पर चले गए हैं।

इसी बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मनरेगा को खत्म या कमजोर करने का प्रयास लाखों परिवारों की आजीविका पर संकट खड़ा करेगा। उन्होंने इसे यूपीए सरकार की ऐतिहासिक पहल बताया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हुई थी। खड़गे ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम को हटाना केवल एक प्रतीकात्मक बदलाव नहीं, बल्कि उस विचारधारा पर प्रहार है, जो गरीबों को अधिकार देने की बात करती है।

खड़गे ने यह भी कहा कि केंद्र द्वारा फंडिंग पैटर्न में बदलाव—जहां पहले 90 फीसदी योगदान केंद्र का था—अब राज्यों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालेगा। इससे कई राज्य योजनाओं के क्रियान्वयन में पीछे रह सकते हैं। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर भी सवाल उठाते हुए इसे कमजोर वर्गों के मताधिकार को प्रभावित करने की आशंका बताया।

कांग्रेस नेताओं ने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में पार्टी गांव-गांव तक इस मुद्दे को ले जाएगी और शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध दर्ज कराया जाएगा। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों और संगठनात्मक रणनीति पर भी चर्चा हुई, हालांकि नेतृत्व परिवर्तन जैसे मुद्दों पर कोई विचार नहीं किया गया।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, मनरेगा को लेकर कांग्रेस का यह आक्रामक रुख ग्रामीण वोट बैंक को साधने और केंद्र सरकार की नीतियों को जनहित के खिलाफ बताने की रणनीति का हिस्सा है। अब यह देखना अहम होगा कि यह आंदोलन जमीन पर कितना प्रभाव डाल पाता है और सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

-----------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए

खबरें और भी हैं

अटल जन्मशती वर्ष में मध्यप्रदेश को विकास की नई गति: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

टाप न्यूज

अटल जन्मशती वर्ष में मध्यप्रदेश को विकास की नई गति: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सतना से चित्रकूट तक बुनियादी ढांचे, सिंचाई और परिवहन को लेकर कई बड़ी घोषणाएं, 652 करोड़ से अधिक के कार्यों...
मध्य प्रदेश 
अटल जन्मशती वर्ष में मध्यप्रदेश को विकास की नई गति: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

24 हजार की SIP से 22 साल में बन सकता है 6 करोड़ का फंड, जानिए निवेश का पूरा गणित

स्टेप-अप SIP और सही एसेट एलोकेशन से लंबी अवधि में छोटी रकम भी बना सकती है बड़ा रिटायरमेंट कॉर्पस
बिजनेस 
24 हजार की SIP से 22 साल में बन सकता है 6 करोड़ का फंड, जानिए निवेश का पूरा गणित

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की तस्वीर साझा की, RSS की संगठनात्मक ताकत की सराहना से सियासी हलचल

सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा राजनीतिक विमर्श; दिग्विजय बोले—विचारधारा से विरोध बरकरार, प्रशंसा संगठनात्मक क्षमता की
देश विदेश  मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़  भोपाल 
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की तस्वीर साझा की, RSS की संगठनात्मक ताकत की सराहना से सियासी हलचल

PNB ने ₹2,434 करोड़ के लोन फ्रॉड का किया खुलासा, श्री ग्रुप की दो कंपनियों के पूर्व प्रमोटर्स पर आरोप

RBI को दी गई जानकारी; बैंक का दावा—पूरी राशि की रिकवरी और 100% प्रावधान पहले ही किया जा चुका
बिजनेस 
PNB ने ₹2,434 करोड़ के लोन फ्रॉड का किया खुलासा, श्री ग्रुप की दो कंपनियों के पूर्व प्रमोटर्स पर आरोप

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software