विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की लगातार दूसरी हार, पंजाब ने 9 विकेट से हराया

रायपुर (छ.ग.)

On

जयपुर में खेले गए ग्रुप-C मुकाबले में छत्तीसगढ़ की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों रही नाकाम, नॉकआउट की राह हुई मुश्किल।

विजय हजारे ट्रॉफी एलीट 2025-26 के ग्रुप-C मुकाबले में छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। जयपुर के अंतिम ग्राउंड में खेले गए मैच में पंजाब ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ ही छत्तीसगढ़ की नॉकआउट में पहुंचने की संभावनाएं कमजोर पड़ती नजर आ रही हैं, जबकि नेट रन रेट को भी बड़ा झटका लगा है।

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। छत्तीसगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 253 रन पर सिमट गई। जवाब में पंजाब ने महज 42.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। लगातार दूसरे मुकाबले में छत्तीसगढ़ 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी, जो टीम की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े करता है।

पंजाब की जीत के नायक हरनूर सिंह रहे, जिन्होंने 104 गेंदों में 108 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके साथ अनमोलप्रीत सिंह ने 87 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए। दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने छत्तीसगढ़ को मुकाबले से पूरी तरह बाहर कर दिया। हरनूर सिंह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान अमनदीप खरे ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। उनके अलावा विकेटकीपर मयंक वर्मा ने 64 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जबकि शुभम अग्रवाल ने निचले क्रम में 36 रन का योगदान दिया। हालांकि, इन व्यक्तिगत प्रयासों के बावजूद टीम एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। मध्यक्रम का एक बार फिर फ्लॉप होना छत्तीसगढ़ के लिए सबसे बड़ी चिंता बनकर उभरा।

मैच के दौरान छत्तीसगढ़ के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। 132 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी पूरी तरह दबाव में आ गई। आखिरी तीन विकेट महज 26 रन के भीतर गिर गए, जिससे टीम 270-280 के संभावित स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी।

गेंदबाजी में भी छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम की ओर से केवल मोहित राउत को एक विकेट मिला। अन्य गेंदबाज न तो नई गेंद से दबाव बना सके और न ही मिडिल ओवर्स में रन गति पर अंकुश लगा पाए। पंजाब के बल्लेबाजों ने बिना किसी परेशानी के लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस हार से छत्तीसगढ़ का नेट रन रेट बुरी तरह प्रभावित हुआ है। टूर्नामेंट के समीकरणों को देखते हुए अब टीम को अपने शेष सभी मुकाबले जीतने होंगे, वह भी बड़े अंतर से। अन्यथा, नॉकआउट में जगह बनाना बेहद कठिन हो सकता है।

टीम प्रबंधन के सामने अब बल्लेबाजी में स्थिरता और गेंदबाजी में शुरुआती विकेट निकालने की चुनौती है। अगर छत्तीसगढ़ को टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है, तो उसे आने वाले मैचों में हर विभाग में बेहतर और संतुलित प्रदर्शन करना होगा।

-----------------------------------------------------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए

खबरें और भी हैं

अटल जन्मशती वर्ष में मध्यप्रदेश को विकास की नई गति: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

टाप न्यूज

अटल जन्मशती वर्ष में मध्यप्रदेश को विकास की नई गति: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सतना से चित्रकूट तक बुनियादी ढांचे, सिंचाई और परिवहन को लेकर कई बड़ी घोषणाएं, 652 करोड़ से अधिक के कार्यों...
मध्य प्रदेश 
अटल जन्मशती वर्ष में मध्यप्रदेश को विकास की नई गति: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

24 हजार की SIP से 22 साल में बन सकता है 6 करोड़ का फंड, जानिए निवेश का पूरा गणित

स्टेप-अप SIP और सही एसेट एलोकेशन से लंबी अवधि में छोटी रकम भी बना सकती है बड़ा रिटायरमेंट कॉर्पस
बिजनेस 
24 हजार की SIP से 22 साल में बन सकता है 6 करोड़ का फंड, जानिए निवेश का पूरा गणित

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की तस्वीर साझा की, RSS की संगठनात्मक ताकत की सराहना से सियासी हलचल

सोशल मीडिया पोस्ट पर मचा राजनीतिक विमर्श; दिग्विजय बोले—विचारधारा से विरोध बरकरार, प्रशंसा संगठनात्मक क्षमता की
देश विदेश  मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़  भोपाल 
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी की तस्वीर साझा की, RSS की संगठनात्मक ताकत की सराहना से सियासी हलचल

PNB ने ₹2,434 करोड़ के लोन फ्रॉड का किया खुलासा, श्री ग्रुप की दो कंपनियों के पूर्व प्रमोटर्स पर आरोप

RBI को दी गई जानकारी; बैंक का दावा—पूरी राशि की रिकवरी और 100% प्रावधान पहले ही किया जा चुका
बिजनेस 
PNB ने ₹2,434 करोड़ के लोन फ्रॉड का किया खुलासा, श्री ग्रुप की दो कंपनियों के पूर्व प्रमोटर्स पर आरोप

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software