- Hindi News
- बालीवुड
- ‘तारक मेहता’ फेम एक्टर, ललित मनचंदा ने की आत्महत्या
‘तारक मेहता’ फेम एक्टर, ललित मनचंदा ने की आत्महत्या
Bollywod

ललित ने अपने मेरठ वाले में घर में खुदकुशी की है। पुलिस को ललित का शव पंखे से लटका मिला था। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
टीएमकेओसी के एक्टर ललित मनचंदा ने की आत्महत्या: आर्थिक तंगी ने ली जिंदगी, मेरठ स्थित घर में पंखे से लटका मिला शव
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। शो से जुड़े कलाकार ललित मनचंदा ने आत्महत्या कर ली है। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इस खबर की पुष्टि की और अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ललित मनचंदा का शव उनके मेरठ स्थित आवास में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार के मुताबिक, रविवार रात ललित अपने कमरे में सोने गए थे। अगली सुबह जब उन्हें चाय के लिए जगाने की कोशिश की गई, तो वे फंदे पर लटके मिले। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। अभिनेता अपने पीछे पत्नी तरु मनचंदा, 18 वर्षीय बेटा उज्जवल और बेटी श्रेया को छोड़ गए हैं।
आर्थिक तंगी और डिप्रेशन बना मौत की वजह
सूत्रों के अनुसार, ललित मनचंदा बीते काफी समय से आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। कोविड के बाद उन्हें किसी शो या प्रोजेक्ट में काम नहीं मिला था। इससे निराश होकर उन्होंने मुंबई छोड़ अपने गृहनगर मेरठ में रहने का फैसला किया था। लगातार काम न मिलने के कारण वे डिप्रेशन में चले गए थे।
ललित ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा कई क्राइम शो में भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। उनकी मृत्यु ने टीवी इंडस्ट्री और फैंस को गहरे शोक में डाल दिया है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V