- Hindi News
- बालीवुड
- TV एक्टर अनुज सचदेवा ने शादी और एलिमनी पर खोले दिल की बात
TV एक्टर अनुज सचदेवा ने शादी और एलिमनी पर खोले दिल की बात
bollywood
दोस्त के अनुभव से सीख लेकर शादी से डरते हैं अनुज, बीवी नहीं लेकिन बच्चे चाहते हैं
पॉपुलर टीवी एक्टर अनुज सचदेवा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शादी, तलाक और एलिमनी को लेकर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा कि वे शादी से इसलिए डरते हैं क्योंकि कई मित्रों के अनुभवों ने उन्हें यह सबक सिखाया है कि पति-पत्नी के बीच विवाद और वित्तीय जटिलताएं जीवन में कितनी कठिनाइयां ला सकती हैं।
अनुज ने कहा कि उन्होंने हाल ही में एक आर्टिकल पढ़ा जिसमें सेलिनी जेटली ने अपने पति से 50 करोड़ रुपये की मांग की थी। इस तरह के मामलों को देखकर हर आदमी आजकल शादी करने से डरता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी पर आरोप नहीं लगा रहे और किसी की व्यक्तिगत जिंदगी पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं।
एक्टर ने यह भी बताया कि उनके कई इंडस्ट्री दोस्तों की शादी में ऐसा हुआ कि पत्नी ने उन्हें एलिमनी देने के साथ ही घर और बच्चों पर भी दावा कर लिया। अनुज के अनुसार, दोस्त अब रेंट पर रह रहे हैं, अपने बच्चों से मिलने में बाधा का सामना कर रहे हैं और फिर भी मासिक रूप से एलिमनी दे रहे हैं। इस अनुभव ने अनुज को सावधान कर दिया कि वे अपने जीवन में ऐसी स्थिति का सामना न करें।
अनुज ने शादी और तलाक के पीछे महिलाओं की मानसिकता पर भी अपनी राय दी। उनका कहना था कि आजकल महिलाएं एक तरफ स्वतंत्रता की बात करती हैं और दूसरी तरफ आर्थिक सुरक्षा की तलाश में होती हैं। उन्होंने बताया कि आदमी आज भी लंबे समय तक मेहनत करके घर या संपत्ति बनाता है, लेकिन तलाक और एलिमनी की स्थिति में सब कुछ खो सकता है।
अनुज ने स्पष्ट किया कि उनकी इच्छा सिर्फ बच्चों की है। वे चाहते हैं कि उनके बच्चे हों, लेकिन वे इस समय शादी करने से डरते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि उनके मेहनत से कमाए गए संसाधन और संपत्ति का बंटवारा उनके खिलाफ हो सकता है।
एलिमनी पर अनुज की राय
अनुज ने कहा कि एलिमनी देने वाले मामले पुरुषों को मानसिक और वित्तीय रूप से प्रभावित करते हैं। कई बार पुरुष वर्षों की मेहनत के बावजूद आर्थिक बोझ झेलते हैं, जबकि महिलाएं नई जिंदगी की शुरुआत जल्दी कर लेती हैं। उन्होंने इस यथार्थ को साझा किया ताकि लोग शादी और एलिमनी से जुड़े जोखिमों को समझ सकें।
अनुज सचदेवा फिलहाल शादी करने की योजना नहीं बना रहे हैं। वे चाहते हैं कि उनके अनुभव और दोस्तों के अनुभव से अन्य लोग भी सीखें और इस बात का ध्यान रखें कि शादी में केवल प्रेम ही नहीं, बल्कि वित्तीय और कानूनी जिम्मेदारियां भी होती हैं।
