- Hindi News
- बिजनेस
- Jio और Airtel से 1600 रुपये सस्ता है BSNL का नया प्लान, 365 नहीं 425 दिन तक चलेगा
Jio और Airtel से 1600 रुपये सस्ता है BSNL का नया प्लान, 365 नहीं 425 दिन तक चलेगा
Business News

BSNL ने मकर संक्रांति के मौके पर एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो Jio और Airtel के 3999 रुपये वाले प्लान से 1600 रुपये सस्ता है. इस प्लान की वैलिडिटी 425 दिनों तक है, जबकि अन्य प्लान केवल 365 दिन तक चलते हैं. इस प्लान की पूरी जानकारी यहां पढ़ें.
अगर आप ऐसा रिचार्ज कराना चाहते हैं, जो एक बार में पूरे साल की टेंशन खत्म कर दे, तो BSNL का नया रिचार्ज प्लान आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने मकर संक्रांति के अवसर पर 2399 रुपये का एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो Jio और Airtel के 1 साल वाले प्लान से 1600 रुपये सस्ता है. यह प्लान न केवल सस्ता है, बल्कि इसकी वैलिडिटी भी 365 दिन के मुकाबले 425 दिनों तक है. इसका मतलब है कि BSNL का प्लान 1 साल से भी ज्यादा समय तक चलेगा, जो इसे बाकी कंपनियों के प्लान से कहीं बेहतर बनाता है.
BSNL: 2399 रुपये का प्लान
BSNL का 2399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 425 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें हर दिन आपको 2GB डेटा मिलेगा, जो कुल 850GB डेटा बनता है. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 SMS/दिन का फायदा भी मिलता है. इस प्लान की सबसे खास बात इसकी लंबी वैलिडिटी और बेहद सस्ती कीमत है.
Jio और Airtel के 3599 रुपये और 3999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी केवल 365 दिन तक होती है, वहीं BSNL का यह प्लान आपको 425 दिनों तक कनेक्टिविटी देता है. आपको लगभग 1 साल और 2 महीने तक कोई भी परेशानी नहीं होगी. अगर 3999 रुपये के प्लान से तुलना की जाए, तो बीएसएनएल का 2399 रुपये का प्लान 1600 रुपये सस्ता है.
Jio और Airtel के एनुअल प्लान
BSNL का यह नया प्लान Jio और Airtel के सालाना प्लान से काफी सस्ता है. आइए जानते हैं कि जियो और एयरटेल एनुअल प्लान में क्या बेनिफिट्स देते हैं.
Jio ₹3599 Plan: यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 912.5GB डेटा (रोजाना 2.5GB डेटा) मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 SMS/दिन जैसे बेनिफिट्स भी हैं. यह प्लान आपको JioCinema, JioTV और JioCloud का सब्सक्रिप्शन देता है.
Jio ₹3999 Plan: इस प्लान में भी 912.5GB डेटा मिलता है. 365 वैलिडिटी वाले इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS मिलते हैं. यह प्लान JioCinema, JioTV और JioCloud के अलावा FanCode का भी सब्सक्रिप्शन देता है.
Airtel ₹3599 Plan: इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी है और 2GB डेटा/दिन मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 SMS/दिन की सुविधा है. साथ ही Xstream Play का फायदा भी मिलेगा.
Airtel ₹3999 Plan: इस प्लान में 365 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और 2.5GB डेटा/दिन मिलता है. इसके अलावा Disney+ Hotstar Mobile के साथ Xstream Play का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
BSNL का प्लान क्यों है खास?
BSNL का नया 2399 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जो लंबी वैलिडिटी और सस्ती दरों पर बेहतरीन सुविधाएं चाहते हैं. जहां जियो और एयरटेल के सालाना प्लान की वैलिडिटी 365 दिन तक होती है, वहीं बीएसएनएल का यह प्लान पूरे 425 दिनों तक आपका साथ देता है.
अगर आप एक सस्ता और लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान चाहते हैं, तो BSNL का 2399 रुपये का नया प्लान चुन सकते हैं. बीएसएनएल का यह ऑफर 16 जनवरी 2025 तक ही वैलिड है, इसलिए अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द रिचार्ज करवा लें.