- Hindi News
- बिजनेस
- मारूति की ब्रेजा और वैगनआर समेत इन कारों पर दो दिन मिल रहे बंपर लाभ] इंदौर वासी चूके तो पछताएंगे
मारूति की ब्रेजा और वैगनआर समेत इन कारों पर दो दिन मिल रहे बंपर लाभ] इंदौर वासी चूके तो पछताएंगे
INDORE, MP
![मारूति की ब्रेजा और वैगनआर समेत इन कारों पर दो दिन मिल रहे बंपर लाभ] इंदौर वासी चूके तो पछताएंगे](https://www.dainikjagranmpcg.com/media-webp/2025-01/whatsapp-image-2025-01-18-at-8.19.14-pm-(1).jpeg)
साल 2025 के पहले महीने में जो लोग मारूति सुजुकी की कार खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए इंदौर में दो दिवसीय पीओसी प्री ओनड कारनिवाल का आयोजन मारूती सुजुकी लिमिटेड ने किया है। इसमें इंदौर जिले के सभी मारूती डीलर्स ने इस महा आयोजन में हिस्सा लिया है।
मारुती सुजुकी का मुख्य उद्देश्य इंदौर वासियो को एक ही जगह पर बजट कार और फिनेन्स की जानकारी देकर बेहतर कार की डिलीवरी प्रदान करना हैA सभी ग्राहक जानते है की मारुती कंपनी सदैव बेहतर सेवा माइलेज और बेहतर क्वालिटी और बजट कार के लिए विश्व भर मे प्रसिद्ध हैA
इंदौर वासियो के लिए 18 और 19 जनवरी ये 2 दिन बेहतर कार खरीदी हेतु उपयुक्त है सभी ग्राहक इस आयोजन मे अपनी पुरानी कार का फ्री वैल्यूएशन करवाये साथ ही अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करें और पाये शानदार और आकर्षक उपहार. ये आयोजन इंदौर वासियो के लिए मील का पत्थर साबित होगा. यहाँ ग्राहक अपनी पुरानी कार के बदले सर्टिफाइड कार भी ले सकते है.
किन-किन कारों पर फायदा?
मारुति सुजुकी की कई कारों पर इस महीने डीलरशिप लेवल पर अच्छी-खासी छूट दी जा रही है, जिनमें कैश डिस्काउंट के साथ ही एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस जैसे फायदे होते हैं। मारुति सुजुकी एरिना शोरूम में बिकने वाली वैगनआर, स्विफ्ट, सिलेरियो, ऑल्टो के10 और एस-प्रेसो जैसी हैचबैक कारों के साथ ही ब्रेजा जैसी एसयूवी पर इस महीने ग्राहकों को लाभ मिल सकता है।