- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- साइड मांगना पड़ा भारी, पिता-बेटी पर बेरहमी से डंडे से हमला, बच्ची की हालत गंभीर
साइड मांगना पड़ा भारी, पिता-बेटी पर बेरहमी से डंडे से हमला, बच्ची की हालत गंभीर
सीहोर, MP

साइड मांगना एक परिवार के लिए तबाही बन गया जब गुस्साए हमलावरों ने पिता और उनकी 12 साल की बेटी पर डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में यह दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
खेरी गांव निवासी कल्लू बामनिया के बेटे रवि जब अपनी गाड़ी से खेत लौट रहा था, तभी रास्ते में कैलाश नामक युवक से साइड मांगी। इसके बाद भड़क उठे कैलाश और उसके साथियों ने कल्लू, रवि, सीताराम और छोटी बच्ची अनन्या को घर पर घेरकर डंडों से बेरहमी से पीटा।
इस हमले में कल्लू और उसकी बेटी अनन्या गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। खासतौर पर अनन्या की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं। यह घटना इस बात की सच्चाई को उजागर करती है कि छोटी-छोटी बातों पर हिंसा का खतरा आज भी हमारे समाज में कितना गहरा है।