ITR फाइलिंग 2025: सैलरीड, व्यापारी, फ्रीलांसर या पेंशनभोगी – जानें आपके लिए कौन सा फॉर्म सही

Business News

आयकर रिटर्न (ITR) फाइलिंग का समय चल रहा है और सबसे बड़ी उलझन यही रहती है – कौन सा फॉर्म भरना सही रहेगा? आयकर विभाग ने अलग-अलग आय वर्ग और पेशे के अनुसार ITR-1 से लेकर ITR-7 तक फॉर्म तय किए हैं। अगर आप गलत फॉर्म चुनते हैं तो रिटर्न रिजेक्ट भी हो सकता है, इसलिए सही जानकारी बेहद जरूरी है।


 किसके लिए कौन सा ITR फॉर्म?

1️⃣ ITR-1 (सहज)

  • कौन भरें: भारत के निवासी, जिनकी कुल आय ₹50 लाख तक है।

  • आय के स्रोत:

    • वेतन / पेंशन

    • एक मकान संपत्ति से आय

    • अन्य स्रोत (ब्याज आदि)

    • धारा 112A के तहत दीर्घकालिक पूंजी लाभ (₹1.25 लाख तक)


2️⃣ ITR-2

  • कौन भरें: व्यक्ति और HUF जिनकी आय में व्यवसाय या पेशे का लाभ/हानि शामिल नहीं है।


3️⃣ ITR-3

  • कौन भरें: व्यक्ति और HUF जिनकी आय में व्यवसाय या पेशे का लाभ/हानि शामिल है।


4️⃣ ITR-4 (सुगम)

  • कौन भरें: व्यक्ति, HUF, फर्म (LLP को छोड़कर) जो भारत में निवासी हैं और कुल आय ₹50 लाख तक है।

  • श्रेणियां:

    • व्यवसाय/पेशा (धारा 44AD, 44ADA या 44AE के तहत अनुमानित आय)

    • धारा 112A के तहत दीर्घकालिक पूंजी लाभ भी शामिल हो सकता है


5️⃣ ITR-5

  • कौन भरें: वे इकाइयां जो

    • Individual नहीं हैं

    • HUF नहीं हैं

    • कंपनी नहीं हैं

    • ITR-7 फाइल करने वाले नहीं हैं


6️⃣ ITR-6

  • कौन भरें: कंपनियां जो धारा 11 के तहत छूट का दावा नहीं करतीं (जैसे गैर-धर्मार्थ कंपनियां)।


7️⃣ ITR-7

  • कौन भरें: व्यक्ति या कंपनियां जो धारा 139(4A), 139(4B), 139(4C), 139(4D) के तहत रिटर्न भरने के लिए बाध्य हैं।

  • उदाहरण: धार्मिक/धर्मार्थ संस्थान, राजनीतिक दल, ट्रस्ट आदि।


8️⃣ ITR-U (Updated Return)

  • कौन भरें: वे लोग जो पिछले असेसमेंट ईयर की समाप्ति के 48 महीनों के भीतर अपनी आय अपडेट करना चाहते हैं।

खबरें और भी हैं

राहुल बाबा कब बड़े होंगे? कब छोड़ेंगे बचपना? — राकेश शर्मा

टाप न्यूज

राहुल बाबा कब बड़े होंगे? कब छोड़ेंगे बचपना? — राकेश शर्मा

देश की राजनीति में राहुल गांधी की हरकतें अब कोई नई बात नहीं रही। चुनाव आयोग पर बिना किसी ठोस...
ओपीनियन 
राहुल बाबा कब बड़े होंगे? कब छोड़ेंगे बचपना? — राकेश शर्मा

सूना पर्व : जब राखी पर बहन की यादें बस तन्हा कर देती हैं दिल को

रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और अपनत्व का सबसे प्यारा प्रतीक है। लेकिन क्या होता है जब यह...
ओपीनियन 
सूना पर्व : जब राखी पर बहन की यादें बस तन्हा कर देती हैं दिल को

चेन्नई में जन्मा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर, दोनों हाथों से करता है गेंदबाजी, भारत के खिलाफ दिखा रहा दम

भारत में हुआ जन्म, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए गेंदबाजी कर रहा है एक खास युवा खिलाड़ी। दोनों हाथों...
स्पोर्ट्स 
चेन्नई में जन्मा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर, दोनों हाथों से करता है गेंदबाजी, भारत के खिलाफ दिखा रहा दम

टी-20 वर्ल्ड कप 2026: ऑस्ट्रेलिया ने की बड़ी घोषणा, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड करेंगे पारी की शुरुआत

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में अब भी छह महीने का समय बाकी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन को...
स्पोर्ट्स 
टी-20 वर्ल्ड कप 2026: ऑस्ट्रेलिया ने की बड़ी घोषणा, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड करेंगे पारी की शुरुआत

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software