- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल: रेलवे ट्रैक पर मिला लापता युवक का शव, परिवार ने प्रेम विवाद में आत्महत्या बताया कारण
भोपाल: रेलवे ट्रैक पर मिला लापता युवक का शव, परिवार ने प्रेम विवाद में आत्महत्या बताया कारण
BHOPAL, MP
.jpg)
भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पाया गया है। युवक गुरुवार शाम से लापता था और शुक्रवार रात इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने का अनुमान लगाया जा रहा है। परिजनों ने पहले ही पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी। शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद परिजन उसे अपने साथ ले गए। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक विष्णु कीर (30) पुत्र सीताराम कीर, अमराई बागसेवनिया का निवासी था और वह कारपेंट्री का काम करता था। वह गुरुवार रात बिना किसी जानकारी के घर से निकला था और मोबाइल फोन भी साथ नहीं था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिवार ने पुलिस को सूचना दी।
शुक्रवार रात रेलवे ट्रैक पर विष्णु का शव मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। शुरुआती जांच में शव की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन बाद में परिजनों ने उसे पहचान लिया।
परिवार का आरोप है कि विष्णु ने प्रेम संबंधों में आए विवाद के कारण यह कदम उठाया। मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे की एक युवती से बातचीत होती थी, संभव है कि इसी बात को लेकर तनाव के चलते उसने आत्महत्या की। उन्होंने यह भी कहा कि विष्णु ने कभी घर पर किसी परेशानी की बात नहीं बताई थी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास के कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।