- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- टी-20 वर्ल्ड कप 2026: ऑस्ट्रेलिया ने की बड़ी घोषणा, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड करेंगे पारी की शुरुआत...
टी-20 वर्ल्ड कप 2026: ऑस्ट्रेलिया ने की बड़ी घोषणा, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड करेंगे पारी की शुरुआत
Sports Desk

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में अब भी छह महीने का समय बाकी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर पहले ही बड़ा फैसला सुना दिया है। टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट में वह खुद ट्रेविस हेड के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद नई जोड़ी
पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद डेविड वॉर्नर ने संन्यास ले लिया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क जैसे कई ओपनर्स को आजमाया। हालांकि, कोई भी लंबी अवधि के लिए सफल नहीं रहा। इस बीच मार्श ने कहा—
“आने वाले समय में मैं और हेडी (ट्रेविस हेड) पारी की शुरुआत करेंगे। हमने साथ में काफी खेला है और हमारे बीच अच्छा तालमेल है, इसलिए वर्ल्ड कप में भी यही कॉम्बिनेशन रहेगा।”
फिनिशर टिम डेविड पर भरोसा
मार्श ने टीम के फिनिशर टिम डेविड की भूमिका पर भी खुलकर बात की। वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 गेंदों में रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाने वाले डेविड को लेकर मार्श ने कहा—
“टिम जितनी ज्यादा गेंदों का सामना करेगा, उतने ही ज्यादा मैच हमें जिताएगा। वह इसी भूमिका के लिए बना है।”
साउथ अफ्रीका से होगी अगली भिड़ंत
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज खेलने उतरेगी, जो 10 अगस्त से शुरू होगी। यह मुकाबले मरारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन में खेले जाएंगे। सात साल बाद साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है।
टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।