- Hindi News
- बिजनेस
- Tata Motors Demerger: शेयरहोल्डर्स को डिमर्जर पर नहीं देना होगा टैक्स
Tata Motors Demerger: शेयरहोल्डर्स को डिमर्जर पर नहीं देना होगा टैक्स
digital desk

टाटा मोटर्स ने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस को अलग-अलग कंपनियों में बांटने का ऐलान किया। शेयरहोल्डर्स को डिमर्जर के समय कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगेगा, लेकिन शेयर बेचते समय टैक्स की गणना का ध्यान रखना होगा
टाटा मोटर्स ने 1 अक्टूबर से अपने पैसेंजर व्हीकल (PV) और कमर्शियल व्हीकल (CV) बिज़नेस को अलग-अलग कंपनियों में बांटने (डिमर्जर) का ऐलान किया है। शेयरहोल्डर्स के लिए यह खुशखबरी है कि डिमर्जर के दौरान उन्हें कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना होगा।
डिमर्जर का प्रोसेस
14 अक्टूबर की रिकॉर्ड डेट तक जिन इन्वेस्टर्स के पास टाटा मोटर्स के शेयर होंगे, उन्हें हर शेयर के बदले नई कंपनी TML कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड का एक शेयर मिलेगा। यह नया शेयर डीमैट अकाउंट में मुफ्त में आएगा और इस समय कोई टैक्स नहीं लगेगा।
शेयर का बेस कैसे तय होगा?
डिमर्जर के बाद, इन्वेस्टर्स को मिले नए शेयर मुफ्त नहीं माने जाएंगे। पुराने शेयर की लागत (Cost of Acquisition) नेट बुक वैल्यू (NBV) अनुपात के आधार पर पुरानी और नई कंपनी के शेयरों में बांटी जाएगी।
उदाहरण के लिए:
-
आपने शेयर 1000 रुपये में खरीदे थे।
-
कंपनी का NBV अनुपात 60:40 है।
-
ऐसे में 600 रुपये पुराने टाटा मोटर्स शेयर के लिए और 400 रुपये नई कंपनी के शेयर के लिए माना जाएगा।
टैक्स कब लगेगा?
-
डिमर्जर के समय नए शेयर मिलना टैक्स योग्य घटना नहीं है।
-
आयकर अधिनियम की धारा 47(vib)/(vid)/(vb) के तहत इसे ट्रांसफर नहीं माना जाएगा।
-
कैपिटल गेन टैक्स तभी लगेगा जब इन्वेस्टर शेयर बेचेंगे।
होल्डिंग पीरियड और लाभ
-
डिमर्जर के बाद भी होल्डिंग पीरियड पुराने शेयर की तारीख से जारी मानी जाएगी।
-
इसका फायदा यह होगा कि लंबे समय तक शेयर रखने पर लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स कम लगेगा।
डिविडेंड पर टैक्स
भविष्य में अगर टाटा मोटर्स और नई कंपनी डिविडेंड घोषित करती हैं, तो उस पर TDS कटेगा और यह इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज में शामिल होगा।
इन्वेस्टर्स को क्या करना चाहिए?
-
कंपनी या RTA से NBV अनुपात की कॉपी सुरक्षित रखें।
-
डीमैट अकाउंट में शेयर का बेस कॉस्ट सही तरीके से मार्क करें।
-
शेयर बेचते समय प्लेटफॉर्म की ऑटो-कैलकुलेशन पर भरोसा न करें, खुद गणना जांचें।
-
आयकर रिटर्न भरते समय इसे शेड्यूल 112A में सही-सही रिपोर्ट करें। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें