- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- पन्ना: विसर्जन जुलूस में बोलेरो घुसने से दो की मौत, 14 घायल; ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
पन्ना: विसर्जन जुलूस में बोलेरो घुसने से दो की मौत, 14 घायल; ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
Panna, MP
.jpg)
जिले के पवई थाना क्षेत्र में खमरिया मोड़ पर गुरुवार रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हुए, जिनमें से दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शेष घायल कटनी जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
मृतक खमरिया निवासी राकेश पटेल (36) और पुरुषोत्तम पटेल (38) थे। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया। शुक्रवार दोपहर उन्होंने खमरिया मोड़ पर चक्काजाम कर विरोध जताया।
ग्रामीणों ने मृतकों और घायलों के परिवारों के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि कार चालक ने जानबूझकर जुलूस में लोगों को कुचला।
स्थानीय पुलिस और एसडीओपी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, चक्काजाम जारी रहेगा।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!