- Hindi News
- देश विदेश
- कनाडा में भारतीय फिल्मों पर हमला: ओकविल थिएटर दो बार निशाने पर
कनाडा में भारतीय फिल्मों पर हमला: ओकविल थिएटर दो बार निशाने पर
Canada

सिनेमा हॉल पर आगजनी और फायरिंग के बाद सुरक्षा कारणों से भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रोक दी गई
कनाडा में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमा हॉल दो बार हमले का शिकार हुए हैं। सुरक्षा कारणों से अब भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रोक दी गई है। हमलों के बाद खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने कनाडा में सभी “Made in India” फिल्मों और प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
दो बार हुए हमले
-
पहला हमला: 25 सितंबर को ओकविल के Film.Ca Cinemas पर सुबह करीब 5:20 बजे दो संदिग्धों ने थिएटर के दरवाजे पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। आग बाहर ही लगी और अंदर तक नहीं फैली। हमलावर काले कपड़े और मास्क में थे। सीसीटीवी फुटेज में एक ग्रे SUV और एक व्हाइट SUV दिखाई दी, जिनमें से वे फरार हुए।
-
दूसरा हमला: 2 अक्टूबर को रात 1:50 बजे एक संदिग्ध ने थिएटर के प्रवेश द्वार पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि हमलावर भारी शरीर वाला, काले कपड़े और मास्क पहने हुए था।
थिएटर के सीईओ जेफ नॉल ने कहा कि ये हमले साउथ एशियन फिल्में दिखाने के कारण टार्गेटेड थे। उन्होंने कहा कि स्टाफ और दर्शकों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।
SFJ का बयान
सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने भारतीय फिल्मों और “Made in India” प्रोडक्ट्स पर कनाडा में प्रतिबंध लगाने की मांग की है। संगठन के जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह पन्नून ने कहा कि अब “Made in India” सिर्फ सांस्कृतिक पहचान नहीं, बल्कि मोदी सरकार का राजनीतिक हथियार बन चुका है।
उन्होंने प्रधानमंत्री, कनाडाई नीति-निर्माताओं और सांस्कृतिक संस्थानों से अपील की कि “Made in India” फिल्में और प्रोडक्ट्स प्रतिबंधित किए जाएँ। SFJ ने इसे न केवल सिनेमा या व्यापार का मामला बताया, बल्कि कनाडा की लोकतांत्रिक भावना को सुरक्षित रखने का मसला करार दिया।
वर्तमान स्थिति
-
भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग फिलहाल रोक दी गई है।
-
पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
-
थिएटर ने कहा कि दर्शकों और स्टाफ की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है, और वे समुदाय के लिए फिल्मों का अनुभव जारी रखना चाहते हैं