- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- कान्हा नेशनल पार्क में दुःखद घटना: तीन बाघों की मौत, दो शावक और एक वयस्क नर बाघ मृत
कान्हा नेशनल पार्क में दुःखद घटना: तीन बाघों की मौत, दो शावक और एक वयस्क नर बाघ मृत
असगर कुरैशी, मंडला
.jpg)
कान्हा नेशनल पार्क से बड़ी दुःखद खबर सामने आई है। पार्क में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन बाघों की मौत हो गई।
मृतकों में दो फीमेल शावक और एक 10 वर्षीय नर वयस्क बाघ शामिल हैं। यह घटना पार्क के इतिहास की दुखद घटनाओं में शामिल होगी।
पहली घटना: मुक्की रेंज
मुक्की रेंज में एक वयस्क नर बाघ की मौत दूसरी नर बाघ से हुए संघर्ष में हुई। हाथी गश्ती दल ने इस घटना का प्रत्यक्ष दर्शन किया और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। मृत बाघ का शव सुरक्षित कर शुक्रवार को पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दूसरी घटना: कान्हा रेंज
कान्हा रेंज में एक वयस्क नर बाघ ने दो शावकों पर हमला किया, जिससे दोनों शावक मृत हो गए। शावक लगभग 1-2 महीने के थे। हाथी गश्ती दल ने घटनास्थल पर मृत शावकों को देखा और अधिकारियों को रिपोर्ट की। दोनों शावकों का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
पार्क प्रशासन की कार्रवाई
डिप्टी डायरेक्टर कोर, पुनीत गोयल ने बताया कि दोनों घटनाओं में हाथी गश्ती दल और डॉग स्कॉड ने घटनास्थल को सील किया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। भारतीय NTCA प्रोटोकॉल के अनुसार सभी कार्रवाईयां की जा रही हैं।
गोयल ने कहा, “मुक्की रेंज में दो नर बाघों की भिड़ंत में एक का निधन हुआ, जबकि कान्हा रेंज में एक नर बाघ ने दो शावकों पर हमला किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन वन्यजीवों में आपसी संघर्ष ऐसे मामलों का मुख्य कारण है।”
भविष्य की निगरानी
पार्क अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी रख रही है। पार्क प्रशासन ने आगंतुकों से अपील की है कि वे पार्क में भ्रमण के दौरान सतर्क रहें और वन्यजीवों के प्राकृतिक व्यवहार का सम्मान करें।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!