- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर: 45 लाख का अवैध पेट्रोल-डीजल जब्त, 9 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर: 45 लाख का अवैध पेट्रोल-डीजल जब्त, 9 आरोपी गिरफ्तार
Raipur,C.G
.jpg)
रायपुर में पुलिस ने 45 लाख रुपये मूल्य का अवैध पेट्रोल और डीजल जब्त किया है। आरोपी यार्ड में टैंकर और ड्रम में तेल भरकर अवैध रूप से बेच रहे थे।
पुलिस को सूचना मिलने पर टीम ने दो अलग-अलग यार्डों पर छापेमारी की और कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले का नियंत्रण विधानसभा थाना क्षेत्र में है।
आरोपी और उनके जिले
जांच में पता चला कि कुछ आरोपी बिहार और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों यार्डों से लगभग 46,000 लीटर पेट्रोल और डीजल बरामद किया। आरोपियों में शामिल हैं:
-
रवि यादव (25, उत्तर प्रदेश, आजमगढ़)
-
नीरज नेताम (36, मुंगेली)
-
शेख कलीमुद्दीन (47, रायपुर)
-
शैलेन्द्र कुमार उर्फ बिहारी (40, बिहार, हाल ही में दुर्ग)
-
राज पटेल (20, रायपुर)
-
अखिलेश चौबे (38, उत्तर प्रदेश)
-
नीरज कुमार (23, उत्तर प्रदेश, रायपुर)
-
अरविंद गोड (38, भदोही, हाल रायपुर)
-
रोहित सरोज (24, भदोही, हाल रायपुर)
पुलिस की कार्रवाई
1 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि टेकारी चौक और पिरदा यार्ड में अवैध पेट्रोल-डीजल का स्टॉक रखा गया है। यार्ड में रेड के दौरान 5 लोग पकड़े गए। जांच में पता चला कि तेल टैंकर और ड्रमों में भरा हुआ था। आरोपी अपनी लाइसेंस और वैध कागजात नहीं दिखा पाए और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
टेकारी यार्ड से पुलिस ने 42 लाख 30 हजार रुपये मूल्य का तेल जब्त किया।
पिरदा यार्ड से 1 लाख 40 हजार रुपये मूल्य का पेट्रोल-डीजल जब्त किया गया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जरूरी वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!