- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ग्वालियर: दामाद ने पेट्रोल डालकर सास की स्कूटी जलाई, CCTV फुटेज से खुला राज
ग्वालियर: दामाद ने पेट्रोल डालकर सास की स्कूटी जलाई, CCTV फुटेज से खुला राज
Gwalior,M.P
.jpg)
ग्वालियर में पत्नी को साथ न भेजने पर नाराज दामाद ने अपनी सास की स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
घटना 20 सितंबर की है। झांसी रोड थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद गुरुवार शाम आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश जारी है।
घटना का विवरण
झांसी रोड थाना क्षेत्र के आदिवासी मोहल्ला गली नंबर पांच की निवासी जानकी आदिवासी ने पुलिस को शिकायत दी कि कुछ महीने पहले उनकी बेटी पूजा की शादी हरिशंकरपुरम निवासी रवि आदिवासी से हुई थी। शादी के दो-तीन महीने बाद रवि अपनी पत्नी पूजा से मारपीट करने लगा। पूजा नाराज होकर अपने मायके चली गई।
कुछ दिन बाद रवि पूजा को लेने उनके घर आया और जब उसने गर्भवती बेटी को मारपीट के कारण भेजने से मना किया, तो रवि विवाद करने लगा। अगले दिन सुबह चार बजे रवि ने जानकी के घर के बाहर खड़ी स्कूटी (एमपी 07-एसजे-3990) में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक दिन पहले आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि घटना से पहले रवि लगातार घर के बाहर आता-जाता नजर आया। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।
पुलिस की प्रतिक्रिया
झांसी रोड थानाधिकारी शक्ति सिंह यादव ने कहा:
"एक युवक ने पत्नी को मायके से न भेजने पर सास के घर खड़ी स्कूटी को आग लगा दी। जांच के बाद आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है।"
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!