- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- सुकमा में DRG और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़: पहाड़ी जंगल में 3 नक्सली ढेर होने की खबर
सुकमा में DRG और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़: पहाड़ी जंगल में 3 नक्सली ढेर होने की खबर
Sukma, CG
भेज्जी–चिंतागुफा क्षेत्र में रविवार सुबह से फायरिंग जारी; सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर किया हमला, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सलियों के मारे जाने की प्रारंभिक खबर मिली है। घटना भेज्जी और चिंतागुफा के पहाड़ी जंगलों में उस समय हुई, जब जिला पुलिस की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। पुलिस सूत्रों ने मुठभेड़ की पुष्टि की है, लेकिन नक्सलियों की मौत पर आधिकारिक बयान अभी जारी नहीं हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद DRG के जवान तड़के जंगल की ओर सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुए। टीम जैसे ही संदिग्ध क्षेत्र के करीब पहुंची, घने जंगल से नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की और मोर्चा संभालते हुए पोज़ीशन ली।
इलाका पहाड़ी और दुर्गम होने के कारण दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलियों का आदान-प्रदान जारी है। स्थानीय अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और अतिरिक्त बल को भी निकटवर्ती कैंपों से तैयार रखा गया है।
मुठभेड़ रविवार सुबह 9 बजे के आसपास सुकमा जिले के भेज्जी–चिंतागुफा के बीच स्थित पहाड़ी जंगल में शुरू हुई। यह क्षेत्र लंबे समय से नक्सलियों की गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है और यहां सुरक्षाबलों की कई बड़ी कार्रवाई पहले भी हो चुकी हैं।
सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में नक्सलियों की हलचल बढ़ी थी। खुफिया इनपुट के आधार पर DRG की टीम को इस इलाके में ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। सुरक्षा बलों का उद्देश्य नक्सली ठिकानों का पता लगाना और संभावित हमलों को रोकना था।
मौके पर अब भी जवानों की स्थिति सतर्क है और इलाके को घेर लिया गया है। किसी भी संभावित नक्सली मूवमेंट को रोकने के लिए आसपास के कैंपों से अतिरिक्त टीमों को तैयार रखा गया है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद इलाके की तलाशी ली जाएगी, जिसके बाद मारे गए नक्सलियों की पहचान और बरामद हथियारों के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने आ सकती है।
यह घटना छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों के बीच एक महत्वपूर्ण सुरक्षा अपडेट है। राज्य पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे जंगल क्षेत्र से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार रुझानों के बीच यह मामला पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के रूप में उभर रहा है, क्योंकि सुकमा क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील बना हुआ है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
