- Hindi News
- देश विदेश
- इंटरनेशनल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ओलंपियाड PROD: भारत के हाई स्कूल छात्रों को वैश्विक तकनीकी मुकाबले म...
इंटरनेशनल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ओलंपियाड PROD: भारत के हाई स्कूल छात्रों को वैश्विक तकनीकी मुकाबले में पहला आमंत्रण
Jagran Desk
ग्रेड 8–12 के छात्रों के लिए विश्वस्तरीय टेक ओलंपियाड; मार्च 2025 में मॉस्को में फाइनल—रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर तक खुले
दुनिया तेजी से डिजिटल तकनीक की ओर बढ़ रही है और इसी परिवर्तन को देखते हुए युवाओं को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप तैयार करने के लिए पहली बार इंटरनेशनल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ओलंपियाड—PROD में भारत के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट छात्रों को आमंत्रित किया गया है। यह ओलंपियाड दुनिया भर के ग्रेड 8 से 12 तक के अंग्रेज़ी बोलने में सक्षम छात्रों को अवसर देता है कि वे वास्तविक इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, डिजिटल सिस्टम और बिज़नेस ऑटोमेशन जैसे क्षेत्रों में शुरुआती स्तर से विशेषज्ञता विकसित कर सकें।
क्या है PROD और क्यों महत्वपूर्ण है
PROD दुनिया का पहला ऐसा स्कूल-स्तरीय ओलंपियाड है, जिसमें छात्र यह सीखते हैं कि बड़ी आईटी कंपनियों में जटिल सॉफ्टवेयर सिस्टम और बिज़नेस प्रोसेस कैसे बनाए जाते हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को भविष्य की तकनीकी मांगों के लिए तैयार करना, उन्हें व्यावहारिक कौशल देना और इंडस्ट्री की वास्तविक चुनौतियों से परिचित कराना है।
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट का तात्पर्य उन सॉफ्ट टेक्नोलॉजी के निर्माण से है जिन्हें सामान्यतः अनुभवी तकनीकी विशेषज्ञों की टीमें तैयार करती हैं। PROD छात्रों के लिए इस अंतर को कम करते हुए स्कूल स्तर से उद्योग की ओर एक सीधा मार्ग तैयार करता है।
ओलंपियाड का आयोजन और विशेषज्ञ मार्गदर्शन
इस प्रतियोगिता का आयोजन रूस की प्रमुख संस्थाओं—सेंट्रल यूनिवर्सिटी, टी-टेक्नोलॉजीज़ ग्रुप और नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी हायर स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स—द्वारा किया जा रहा है। प्रतिभागियों को उन आईटी विशेषज्ञों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा जो वैश्विक फिनटेक और डिजिटल सेवाओं के विकास में अग्रणी रहे हैं।
सभी शुरुआती चरण ऑनलाइन होंगे, जबकि फाइनलिस्टों को मार्च 2025 में मॉस्को बुलाया जाएगा। उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति करेगी।
कब और कैसे होगा ओलंपियाड
ओलंपियाड चार मुख्य चरणों में आयोजित होगा:
-
5–8 दिसंबर: पहला क्वालिफाइंग स्टेज — गणित और प्रोग्रामिंग के बुनियादी ज्ञान पर आधारित टेस्ट
-
15–25 जनवरी: दूसरा स्टेज — फ्रंटएंड, बैकएंड, मोबाइल डेवलपमेंट और MLOps इंजीनियरिंग से जुड़े केस स्टडी
-
12–24 फरवरी: फाइनल इंडिविजुअल राउंड — स्वतंत्र प्रोजेक्ट निर्माण
-
13–17 मार्च: टीम राउंड
-
18 मार्च: मॉस्को में विजेताओं का सम्मान
कौन कर सकता है आवेदन
रजिस्ट्रेशन 2 दिसंबर तक खुले हैं। इसके लिए एडवांस प्रोग्रामिंग ज्ञान आवश्यक नहीं है। केवल बेसिक कंप्यूटर साइंस और लॉजिकल थिंकिंग पर्याप्त है। यह PROD का तीसरा संस्करण है, लेकिन पहली बार यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेज़ी और रूसी दोनों भाषाओं में आयोजित किया जा रहा है।
पिछले वर्ष प्रतियोगिता को 10,000 से अधिक आवेदन मिले थे। इनमें 23 देशों के छात्र शामिल थे, और 235 छात्र मॉस्को में फाइनल तक पहुंचे थे।
क्या मिलेगा विजेताओं को
PROD विजेताओं को कई उच्च स्तरीय अवसर प्रदान करता है—
-
रूस के शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश या डिस्काउंट
-
रूसी भाषा और संस्कृति का निःशुल्क कोर्स
-
T-टेक्नोलॉजीज़ ग्रुप में इंटर्नशिप का आसान अवसर
-
ओलंपियाड का ब्रांडेड मर्चेंडाइज
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने हाल के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय AI और साइबरसिक्योरिटी ओलंपियाड में रूसी टीमों को जीत दिलाकर वैश्विक पहचान हासिल की है। PROD उसी दिशा में युवाओं के लिए एक ऐसा मंच है जो भविष्य के नवाचारकर्ताओं को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
