- Hindi News
- धर्म
- रविवार के उपाय: सूर्यदेव को प्रसन्न कर लें, मेहनत का फल मिलेगा जल्दी
रविवार के उपाय: सूर्यदेव को प्रसन्न कर लें, मेहनत का फल मिलेगा जल्दी
Dharm, Desk
रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार आज के दिन किए गए कुछ सरल उपाय जीवन में सम्मान, ऊर्जा, आत्मविश्वास और करियर में प्रगति दिलाते हैं। यदि आपके काम अटक रहे हों या मान-सम्मान में कमी महसूस हो रही हो, तो रविवार के ये उपाय आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।
1. स्नान के बाद सूर्य को जल अर्पित करें
सुबह स्नान कर के तांबे के लोटे से सूर्यदेव को जल चढ़ाएं।
ज्योतिष मानता है कि इससे आत्मविश्वास बढ़ता है, नकारात्मकता दूर होती है और दिन भर ऊर्जा बनी रहती है।
2. लाल वस्त्र या तांबे का आभूषण धारण करें
रविवार को लाल रंग को शुभ माना गया है।
लाल कपड़े पहनने या तांबे का कड़ा/आभूषण धारण करने से सूर्य की शुभता बढ़ती है और भाग्य साथ देता है।
3. गुड़ और गेहूं का दान
आज के दिन जरूरतमंदों को गुड़, गेहूं या लाल कपड़ों का दान करने से ग्रहों का दोष कम होता है।
यह दान करियर, नौकरी और सरकारी कार्यों में प्रगति कराता है।
4. सूर्य मंत्र का जाप
घर में शांति और मनोबल बढ़ाने के लिए 108 बार इस मंत्र का जाप करें—
“ॐ घृणि सूर्याय नमः”
यह जाप मानसिक स्पष्टता और निर्णय शक्ति को मजबूत करता है।
5. पीपल या तुलसी को जल दें
रविवार को पीपल या तुलसी पर जल अर्पित करने से बाधाएँ कम होती हैं, और घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
6. लाल मसूर की दाल का सेवन
ज्योतिष के अनुसार रविवार को लाल मसूर की दाल खाने से सूर्य कमजोर होने पर भी शुभ परिणाम देता है।
यह ग्रह से जुड़ी परेशानियों को कम करता है।
