- Hindi News
- बिजनेस
- सस्ते होम लोन के लिए ये बैंक दे रहे हैं 7.99% की शुरुआती ब्याज दर
सस्ते होम लोन के लिए ये बैंक दे रहे हैं 7.99% की शुरुआती ब्याज दर
Business News

हाल के समय में बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने कर्ज की दरों में कमी की है, जिससे होम लोन लेना पहले से कहीं अधिक सस्ता हो गया है। यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो आप इन बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं, कौन-कौन सी कंपनियां और बैंक सबसे सस्ती ब्याज दर पर होम लोन प्रदान कर रहे हैं।
1. एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) – 8% की शुरुआती ब्याज दर
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को 8% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन प्रदान कर रहा है। यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो आपको यह दर मिल सकती है। इसके साथ ही, यह होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) से जुड़ा है, जिससे रेपो दर में बदलाव होने पर आपके लोन की ब्याज दर में भी परिवर्तन हो सकता है।
2. बजाज हाउसिंग फाइनेंस – 7.99% की शुरुआती ब्याज दर
बजाज हाउसिंग फाइनेंस फिलहाल 7.99% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। यहां आप अधिकतम 15 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं और 32 साल तक की रीपेमेंट अवधि का चयन कर सकते हैं। कम रीपेमेंट अवधि रखने से लोन की लागत कम हो सकती है।
3. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस – 8% की शुरुआती ब्याज दर
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 8% की दर पर होम लोन दे रहा है, जो 28 अप्रैल 2025 से लागू हुई है। यह दर सिबिल स्कोर और क्रेडिट योग्यता के आधार पर उपलब्ध है।
4. बैंक ऑफ बड़ौदा – 8% की शुरुआती ब्याज दर
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी ब्याज दर को घटाकर 8% कर दिया है। पहले यह 8.40% थी। यह एक और बेहतरीन विकल्प है, जहां से आप सस्ते ब्याज दर पर होम लोन ले सकते हैं।
सिबिल स्कोर का महत्व
यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि इन सस्ते ब्याज दरों का लाभ तभी मिल सकेगा जब आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा। सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच मापा जाता है और यह आपकी क्रेडिट योग्यता को दर्शाता है। यदि आप सबसे सस्ते होम लोन की तलाश में हैं, तो अपने सिबिल स्कोर को सुधारने पर ध्यान दें।
इन बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से होम लोन लेकर आप अपने घर के सपने को साकार कर सकते हैं।